15 साल के बेटे ने मां की कराई थी दूसरी शादी, एक्ट्रेस का हाथ थाम...
Relationships Dec 17 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
दूसरी शादी पर बेटे का मिला सपोर्ट
मां-बच्चे का रिश्ता सबसे प्यारा रिश्ता होता है। मां तब और भी खुद को भाग्यशाली मानती हैं जब उसका बच्चा उसके हर कदम पर साथ खड़ा रहता है। माहिरा भी उन्हें लकी मां में से एक हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
39 साल में दूसरी शादी
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अक्टूबर 2023 में दूसरी शादी की। 39 साल की उम्र में जब वो शादी का जोड़ा पहनीं तो उन्हें देखकर सबसे ज्यादा खुशी उनके 15 साल के बेटे को हो रही थी।
Image credits: Instagram
Hindi
हर मूमेंट में साथ था अजलान
बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत करते हुए माहिरा ने बताया कि उनके बेटे अजलान ने ना सिर्फ उनकी शादी को खुशी-खुशी स्वीकार किया, बल्कि शादी के मंच तक लेकर गया।
Image credits: Instagram
Hindi
'सबसे खूबसूरत पल था मेरे लिए'
माहिरा ने कहा कि ऐसा लगा जैसे ऊपर वाले ने सबकुछ एक साथ रख दिया हो।मुझे आशीर्वाद देकर कहा हो कि ये तुम्हारे अच्छे कामों के लिए है। मैं ऊपर वाले को बार-बार याद कर रही थी।
Image credits: Instagram
Hindi
मुझे बच्चे पर गर्व है
पाकिस्तान के बिजनेसमैन सलीम करीम से दूसरी शादी करने वाली माहिरा ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। मैं चाहती थी कि शादी के वक्त वो मेरे साथ रहें और उसने वैसा ही किया।
Image credits: Instagram
Hindi
2015 में माहिरा का हुआ था तलाक
बता दें कि माहिरा खान की पहली शादी 2007 में अली असकरी से हुई थी। उनसे ही उनका बेटा अजलान हैं। साल 2015 में माहिरा का तलाक हो गया था।
Image credits: instagram
Hindi
अपनों का प्यार और सपोर्ट जरूरी
अगर जीवन में प्यार और सपोर्ट मिल जाए तो कठिन फैसले भी आसान बन जाते हैं। माहिरा को उनके बेटे अजलान का सपोर्ट मिला जिसकी वजह से उनकी दूसरी शादी खास और यादगार बन गई।
Image credits: Instagram
Hindi
बच्चों की सही परवरिश जरूरी
15 साल की उम्र में अजलान ने जिस तरह से अपनी मां का सपोर्ट किया। यह दिखाता है कि उनमें अपने मां के लिए कितना सम्मान और प्यार भरा हुआ है।