Sai Pallavi के 8 मोटिवेशनल कोट्स, आपको बना सकते हैं सक्सेसफुल
Relationships May 14 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Facebook
Hindi
साई पल्लवी मे मोटिवेशनल बातें
साई पल्लवी कहती है कि सफलता और असफलता दोनों ही क्षणिक हैं, इसलिए इन्हें अपने ऊपर हावी न होने दें। जीवन में स्थायित्व नहीं, बल्कि बैलेंस जरूरी है।
Image credits: instagram
Hindi
सादगी में ही असली खुशी है
रामायण में सीता का रोल निभाने जा रही साई कहती हैं कि मैं छोटी-छोटी चीज़ों में भी खुशी ढूंढ लेती हूं। सादगी में ही असली खुशी है।
Image credits: instagram
Hindi
मैं शाकाहारी हूं
साई पल्लवी कहती है कि मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं वेजिटेरियनिज़्म का समर्थन करती हूं या नहीं, पर मैं खुद को फिट इसलिए मानती हूं क्योंकि मैं शाकाहारी हूं।
Image credits: Facebook
Hindi
जब फिल्मों से ऊब जाऊंगी तो डॉक्टर बन जाऊंगी
मुझे फिल्मों से दूर रखने के लिए मुझे जॉर्जिया पढ़ाई के लिए भेजा गया था। जब मैं फिल्मों से ऊब जाऊंगी, मैं डॉक्टर बन जाऊंगी और कार्डियोलॉजी में विशेषज्ञता हासिल करूंगी।
Image credits: Facebook
Hindi
नियति और कर्म का बैलेंस सफलता की कुंजी है
साई बताती है कि मुझे विश्वास है कि अगर आप किसी काम के लिए बने हैं, तो वो जरूर होगा।
Image credits: Facebook
Hindi
सोच और सफलता का मूल मंत्र
अगर आप खुद पर यकीन करते हैं और ईमानदारी से काम करते हैं, तो कोई भी चीज़ असंभव नहीं।
Image credits: instagram
Hindi
पहली बार कब चाय पी थीं
साई बताती हैं कि मैंने 'प्रेमम' की शूटिंग के दौरान पहली बार चाय पी थी। हर अनुभव एक नई याद बन जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
अपनी कमी को मानना
साई बताती है कि मैं बड़ी हुई यह मानते हुए कि मेरी आवाज़ लड़कों जैसी है।