Hindi

हैं अगर कड़े माता-पिता, तो बच्चों पर हो सकता है ये 8 बुरा असर

Hindi

बच्चों में आत्मविश्वास की कमी

जब बच्चे को बार-बार डांटा जाता है या सख्ती से ट्रीट किया जाता है, तो उनके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है। वे खुद को लेकर संकोची और असुरक्षित महसूस करने लगते हैं। 

Image credits: freepik
Hindi

खुद को व्यक्त करने में कमी

स्ट्रिक्ट पेरेंटिंग से बच्चों में खुद को व्यक्त करने में कमी हो सकती है। वे अपनी भावनाओं या  रचनात्मक काम को करने में झिझकते हैं, जिससे उनका क्रिएटिविटी विकास बाधित हो सकता है। 

Image credits: freepik
Hindi

डिसिजन नहीं ले पाते हैं

ज्यादा डिसिप्लिन के कारण बच्चे स्वतंत्र निर्णय लेना नहीं सीख पाते। माता-पिता के अत्यधिक नियंत्रण के चलते वे अपनी पसंद और इच्छाओं को नज़रअंदाज करते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

विद्रोह की भावना

कुछ बच्चे सख्ती के प्रति विद्रोही हो जाते हैं। वे अपने माता-पिता की बात न मानने या नियमों का पालन न करने का तरीका खोज लेते हैं, जो उनके व्यवहार में निगेटिविटी ला सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

अत्यधिक डर और चिंता

सख्त पेरेंटिंग के चलते बच्चे में हमेशा डर और चिंता की भावना बनी रहती है। यह तनाव उनके मेंटल हेल्थ  को प्रभावित करता है और उनकी खुशी को कम कर सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

झूठ बोलने का नेचर विकसित होता है

सख्ती के डर से बच्चे सच छुपाने या झूठ बोलने लगते हैं। वे अपनी गलतियों को स्वीकार करने से बचने के लिए झूठ का सहारा ले सकते हैं, जो उनकी ईमानदारी पर असर डाल सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

इमोशन में कमी आ जाती है

अत्यधिक सख्ती के कारण बच्चे का इमोशनल जुड़ाव कम हो सकता है। वे अपनी भावनाओं को खुलकर बताने में  कतराते हैं, जिससे उनमें इमोशन की कमी हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

रिश्तों में दूरी

कठोरता से पालन-पोषण करने वाले माता-पिता के साथ बच्चों का रिश्ता कमज़ोर हो सकता है। उन्हें ऐसा लग सकता है कि उनके माता-पिता उनकी भावनाओं को नहीं समझते। वो बातचीत नहीं करते हैं।

Image Credits: freepik