Hindi

इस लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड को डिनर पर बुलाकर खिलाया अपने घुटने का मांस

Hindi

कौन है पाउला गोनू

पाउला गोनू एक स्पैनिश मॉडल और सोशल मीडिया कंटेंट प्रोड्यूसर है। जिसके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पाउला गोनू के पकाया घुटने का मांस

हाल ही में एक इंटरव्यू में पाउला ने बताया कि उसने अपने घुटने का एक टुकड़ा पकाया, जो सर्जरी के दौरान काट दिया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्वॉयफ्रेंड को भी खिलाया घुटना

पाउला गोनू ने खुद तो अपने घुटने के मांस खाया ही साथ ही अपने ब्वॉयफ्रेंड को डिनर पर बुलाकर उसे भी खिलाया।

Image credits: Instagram
Hindi

क्यों पाउला ने खाया घुटने का मां

पाउला ने बताया कि यह मेरा हिस्सा था और मुझे इसे अपने शरीर में वापस रखना था, इसलिए मैंने और मेरे पार्टनर ने इसका बोलोग्नीज़ बनाकर खा लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

घुटने में हुई थी पाउला गोनू को इंजरी

बताया जा रहा है कि पाउला गोनू को घुटने में एक इंजरी हो गई थी, जिसे ठीक करने के लिए एक सर्जरी करके उसके मेनिस्कस को निकाला गया।

Image credits: Instagram
Hindi

यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

पाउला गोनू के घुटना पकाकर खाने से सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है और इसे वाहियत तक कहा जा रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या होता है ऑटोकैनिबेलिज्म

ऑटोकैनिबेलिज्म या ऑटोसार्कॉफेजी एक ऐसी स्थिति है, जिसमें लोग अपने शरीर का मांस ही खा लेते हैं।

Image credits: Instagram

यहां महिलाओं की लगाई जाती है बोली, 15 हजार में बिकती हैं दुल्हन

10 PHOTOS में देखें राहुल और प्रियंका गांधी की खूबसूरत बॉन्डिंग

शादी के बाद औरतों का बदल जाता है नेचर, क्यों हो जाती हैं चिड़चिड़ी

Mother's day gift idea: मदर्स डे पर अपनी मां को दे ये 10 खूबसूरत तोहफे