Hindi

मार्केट नहीं Zerodha ने शेयर किया रिश्तों का ग्राफ, कितने सहमत आप?

Hindi

जिरोधा का वर्क लाइफ बैलेंस पोस्ट

ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग कंपनी जिरोधा ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मार्केट का ग्राफ नहीं बल्कि अपनों के साथ बिताएं गए पलों का ग्राफ शेयर किया। 

Image credits: pinterest
Hindi

मां के साथ बिताया गया समय

ग्राफ में साफ दिख रहा है कि एक वर्किंग इंसान का मां के साथ बिताया समय ओवरऑल लो यानी कम ही है। यानी पूरे दिन व्यक्ति में कुछ समय मां के लिए निकाल पाता है। 

Image credits: instagram
Hindi

दोस्तों के लिए कम समय

वहीं मां की अपेक्षा व्यक्ति दोस्तों के साथ थोड़ा कम समय गुजार पाता है। ऐसा रोजाना 10 से 12 घंटे ऑफिस में बिजी रहने के कारण होता है।  

Image credits: instagram
Hindi

को-वर्कर के साथ सबसे ज्यादा समय

घर वालों की अपेक्षा व्यक्ति का ज्यादातर समय ऑफिस के को-वर्कर के बीच गुजरता है। आप खुद ही सोचे कि अगर ऑफिस का माहौल ठीक न हो तो व्यक्ति के जीवन पर क्या असर पड़ता होगा। 

Image credits: instagram
Hindi

कोरोना के बाद नहीं वर्क लाइफ बैलेंस

कोरोना में भले ही लोगों को अपनों के साथ समय बिताने का पूरा समय मिल रहा था लेकिन ऑफिस शुरू होने के बाद मानों फिर से रिश्तों में दूरी सी आ गई हो। 

Image credits: pinterest
Hindi

कितनी बैलेंस है आपकी वर्क लाइफ?

घंटों ऑफिस में बिताने के बाद आपको अपने निजी रिश्तों में भी ध्यान देने की जरूरत है। आप घर के सदस्यों को क्वांटिटी भले ही न दें पाएं लेकिन क्वालिटी टाइम जरूर दें। 

Image credits: pinterest

रिश्ते में बना रहेगा विश्वास ! पति से बिल्कुल न छुपाएं ये 8 सीक्रेट

चाहत खन्ना के रिश्तों का सच!2 शादी और हिंदू से बन गई मुस्लिम और फिर..

Aishwarya Rai से लें 7 Tips, बेटी को मिलेंगे आराध्या बच्चन से संस्कार!

छोड़कर चली जायेगी पार्टनर ! इंटिमेसी के दौरान न करें ये 8 गलतियां