Hindi

Train टिकट लिया? ये 6 Free सुविधाएं भी आपके नाम हैं, जानकर होंगे खुश!

Hindi

फ्री मेडिकल हेल्प (Medical Facility)

  • अगर सफर के दौरान तबीयत बिगड़ जाए तो रेलवे की ओर से मिलती है फ्री मेडिकल सुविधा।
  • बड़ी स्टेशनों पर मेडिकल रूम, डॉक्टर और एंबुलेंस तक की सुविधा होती है।
Image credits: Social media
Hindi

फ्री फूड सर्विस (राजधानी, शताब्दी, दुरंतो में)

  • अगर आपने राजधानी, शताब्दी या दुरंतो एक्सप्रेस की टिकट ली है,
  • तो आपको ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर फ्री में मिलता है (टिकट के किराए में शामिल)।
Image credits: Social media
Hindi

फ्री वेटिंग रूम यूज़ – ट्रेनों के लेट होने पर

  • अगर ट्रेन लेट हो जाए, तो आप स्टेशन के वेटिंग रूम में फ्री में रेस्ट कर सकते हैं।
  • ये सुविधा Sleeper से लेकर AC क्लास के यात्रियों तक के लिए उपलब्ध होती है।
Image credits: Social media
Hindi

सामान रखने की सुविधा – क्लोकरूम/लॉकर रूम

  • कुछ बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होती है लॉकर रूम की फ्री सुविधा।
  • आप अपना भारी सामान जमा कर घूम सकते हैं।
  • टिकट दिखाकर कुछ घंटों के लिए सामान रखने की सुविधा मिलती है।
Image credits: Social media
Hindi

फ्री चादर, कंबल और तकिया (AC कोच में)

  • अगर आप AC कोच (2AC, 3AC, 1st AC) में सफर कर रहे हैं, तो आपको
  • बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के चादर, तकिया, कंबल और तौलिया दिए जाते हैं।
  • कुछ ट्रेनों में ये पैक्ड किट के रूप में मिलते हैं।
Image credits: Social media
Hindi

फ्री वाई-फाई (WiFi Service)

  • देश के हजारों छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर RailWire की मदद से यात्रियों को फ्री हाई-स्पीड WiFi सुविधा मिलती है।
  • बस मोबाइल नंबर डालकर OTP से लॉगिन करें और इंटरनेट चलाएं।
Image credits: Social media

बारिश, हरियाली और जंगल का रोमांच, ये जगहें बना देंगी Trip को मजेदार!

दुनिया की 7 छुपी हुई जन्नत, जहां हर घुमक्कड़ को जाना चाहिए

इन 6 चीजों को फ्लाइट में ले गए तो एयरपोर्ट पर लगेगा बड़ा झटका!

मानसून में पार्टनर के साथ एक्सप्लोर करें केरल की ये जन्नत जैसी जगहें