Hindi

इन 6 चीजों को फ्लाइट में ले गए तो एयरपोर्ट पर होगा बड़ा झटका!

Hindi

सूखा नारियल या खोपरा

फ्लाइट में नारियल ले जाने पर प्रतिबंध सुरक्षा कारणों से है, क्योंकि नारियल ज्वलनशील होता है और इसमें आग लगने का खतरा रहता है। खासतौर पर सूखे नारियल में तेल की मात्रा अधिक होती है।

Image credits: Gemini
Hindi

स्प्रे और एरोसोल्स (Spray Cans & Aerosols)

  • हेयर स्प्रे, बग रिपेलेंट, कीटनाशक स्प्रे जैसे एरोसोल कैन विस्फोटक हो सकते हैं।
  • इन्हें भी कैबिन बैग में नहीं ले जा सकते।
Image credits: Gemini
Hindi

पावरफुल बैटरियां और पावर बैंक (Certain Batteries/Power Banks)

  • ज्यादा वॉट-ऑवर वाली लीथियम बैटरियां और पावर बैंक्स सीमित मात्रा में ही अलाउ होते हैं।
  • पावर बैंक को चेक-इन बैग में रखना मना है, सिर्फ हैंड बैग में ही ले जाया जा सकता है।
Image credits: Gemini
Hindi

100 ml से ज्यादा लिक्विड्स या जेल (Liquid/Gel over 100 ml)

  • शैंपू, तेल, पानी की बोतल, लोशन, परफ्यूम, हैंडवॉश आदि अगर 100 ml से ज़्यादा हैं तो कैबिन बैग में अलाउ नहीं।
  • इन्हें सिर्फ चेक-इन बैग में ही ले जाया जा सकता है।
Image credits: Gemini
Hindi

ज्वलनशील वस्तुएं (Inflammable Items)

  • जैसे माचिस, लाइटर, पेट्रोल, डिओड्रेंट्स (एरोसोल फॉर्म), फायरवर्क्स आदि।
  • ये आग पकड़ सकते हैं, इसलिए फ्लाइट में ले जाना सख्त मना है।
Image credits: Gemini
Hindi

तेजधार वस्तुएं (Sharp Objects)

  • जैसे चाकू, कैंची, रेजर ब्लेड, नेल कटर, स्क्रू ड्राइवर आदि।
  • ये सिक्योरिटी के नज़रिये से खतरनाक मानी जाती हैं और कैबिन बैग में बिल्कुल नहीं चलतीं।
Image credits: Freepik

मानसून में पार्टनर के साथ एक्सप्लोर करें केरल की ये जन्नत जैसी जगहें

Airplane Window को क्या कहते हैं? और ये सिर्फ गोल क्यों होती हैं?

भूल जाएंगे विदेश, Greater Noida के इन 6 जगहों में 300 रुपए में आएं घूम

तुर्की से भी सस्ते बजट में करें विदेश यात्रा? ये हैं टॉप डेस्टिनेशन्स!