Airplane Window को क्या कहते हैं? और ये सिर्फ गोल क्यों होती हैं?
Travel May 20 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
एयरप्लेन की खिड़की के बारे में जानते हैं?
जब आप हवाई जहाज में बैठते हैं तो क्या आपने कभी गौर किया है कि हर एयरप्लेन की खिड़की (window) ओवल यानी अंडाकार क्यों होती है? साथ ही इस खिड़की का नाम क्या होता है?
Image credits: social media
Hindi
एयरप्लेन विंडो को क्या कहते हैं?
हवाई जहाज की खिड़कियों को आमतौर पर पोर्टहोल कहा जाता है। इसे ब्लीड होल भी कहा जाता है। लेकिन तकनीकी रूप से उसे Aircraft Cabin Window या Fuselage Window कहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कैसे बननी हैं Aircraft Window
Fuselage का मतलब होता है हवाई जहाज का मुख्य ढांचा (main body)। इन विंडोज को खास एयरक्राफ्ट ग्लास और प्लास्टिक की कई लेयर से बनाया जाता है ताकि वे हाई प्रेशर को झेल सकें।
Image credits: social media
Hindi
क्यों होती हैं ये ओवल शेप में?
1. क्रैश सेफ्टी का इतिहास: 1950 में जब पहली बार हाई-एल्टीट्यूड जेट उड़ानों की शुरुआत हुई, तब स्क्वायर विंडो इस्तेमाल होती थी। लेकिन कुछ विमान हवा में फटने लगे और दुर्घटनाएं हुईं।
Image credits: Freepik
Hindi
दूसरा बड़ा कारण
2. कॉर्नर स्ट्रेस प्रॉब्लम: चौकोर खिड़कियों के कोनों (corners) पर एयर प्रेशर बहुत ज्यादा इकट्ठा हो जाता है। स्ट्रेस कंसंट्रेशन कमजोर पड़ जाता है और दरारें (cracks) शुरू होती हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
ओवल डिजाइन क्यों बेस्ट है?
3.ओवल क्यों बेस्ट है? : ओवल डिजाइन में कोई कोना नहीं होता। ये प्रेशर को पूरी खिड़की पर बराबर फैलाता है। इससे structural integrity बनी रहती है और aircraft fatigue नहीं होता।