तुर्की से भी सस्ते बजट में करें विदेश यात्रा? ये हैं टॉप डेस्टिनेशन्स!
Travel May 15 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
1 लाख रुपए से कम में कहां करें विदेश यात्रा
तुर्की की सैर आपके बजट से बाहर जा सकती है। तुर्की में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा का बजट चाहिए। ऐसे में आप अगर 1 लाख रुपए से कम में टूर प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये जगहें बेस्ट हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
थाईलैंड की सैर करें (Visit Thailand)
थाईलैंड बेहद खूबसूरत और बजट फ्रेंडली देश है। यहां 5-6 दिन का बजट 70 से 90 हजार रुपए तक आएगा। यहां आप बैंकॉक, पटाया, फुकेट, क्रबी, कोह समुई जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
वियतनाम घूमें (Visit Vietnam)
वियतनाम में हालोंग बे का क्रूज एक्सपीरियंस काफी पॉपुलर है। यहां की लोकल लाइफ और सस्ता खाना ट्रिप को यादगार बना देगी। यहां आने के लिए आपको 6-7 दिन में 80 से 90 हजार रुपए खर्च होंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
अजरबैजान भी है बेहद खूबसूरत (Azerbaijan is also very beautiful)
अजरबैजान एक ऐसा देश है जहां भारतीय बजट में ही यूरोप का खाना मिल जाएगा। यहां बाकू शहर में आधुनिकता और परंपरा का अद्भुत संगम है। यहां आपको 4 से 5 दिनों में 80 हजार रुपए तक खर्च आएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
सर्बिया का भी अनुभव लें (Experience Serbia too)
सर्बिया इंटरनेशनल ट्रिप के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां की सबसे खास बात यह है कि यह देश भारतीयों के लिए वीजा फ्री (30 दिन) है। यहां 5-6 दिन घूमने का बजट भी 90 से 1 लाख रुपए है।
Image credits: pinterest
Hindi
लाओस की ट्रिप प्लान करें (Plan a trip to Laos)
लाओस बेहद खूबसूरत और सस्ता देश में से एक है। यहां 5 दिन की ट्रिप करने के लिए आपके पास 60 से 90 हजार रुपए लगभग खर्च होंगे। यहां खाना-पीना और रहना बेहद सस्ता है।