Hindi

हिम्मत है तो यहां कूदो! Skydiving का थ्रिल मिलेगा इन टॉप लोकेशंस पर

Hindi

मैसूर, कर्नाटक

  • खासियत: नीले आसमान, हरियाली और साफ मौसम के लिए बेस्ट।
  • स्कायडाइव टाइप: टैंडेम, स्टैटिक लाइन और AFF (Accelerated Free Fall)।
  • क्यों जाएं: ट्रेनिंग फैसिलिटी और सेफ्टी रिकॉर्ड शानदार है।
Image credits: Pinterest
Hindi

अलिगढ़, उत्तर प्रदेश

  • खासियत: दिल्ली-एनसीआर के करीब, पहली बार स्काइडाइविंग करने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन।
  • स्कायडाइव टाइप: टैंडेम जंप।
  • क्यों जाएं: अनुभव और बजट दोनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
Image credits: Pinterest
Hindi

धोलपुर, राजस्थान

  • खासियत: रेगिस्तानी नज़ारे और सूरज की रोशनी में गिरती छाया का अलग ही मज़ा।
  • स्कायडाइव टाइप: टैंडेम और स्टैटिक लाइन।
  • क्यों जाएं: रोमांच के साथ राजस्थानी बैकग्राउंड – डबल थ्रिल!
Image credits: Pinterest
Hindi

देवस, मध्य प्रदेश

  • खासियत: मध्य भारत में स्काइडाइविंग का उभरता हब।
  • स्कायडाइव टाइप: टैंडेम और ट्रेनिंग जंप्स।
  • क्यों जाएं: शांत वातावरण और ट्रेनिंग के लिए बेस्ट प्लेस।
Image credits: Pinterest
Hindi

पॉन्डिचेरी, तमिलनाडु

  • खासियत: समुद्र किनारे स्काइडाइव का अनुभव – नीला आकाश और ब्लू ओशन का कॉम्बो।
  • स्कायडाइव टाइप: टैंडेम जंप।
  • क्यों जाएं: एडवेंचर के साथ बीच वेकेशन का भी मज़ा।
Image credits: Pinterest
Hindi

अम्बी वैली, महाराष्ट्र

  • खासियत: लोनावला के पास यह जगह स्काइडाइविंग के लिए हाई-एंड ऑप्शन मानी जाती है।
  • स्कायडाइव टाइप: टैंडेम और प्रोफेशनल ट्रेनिंग कोर्स।
  • क्यों जाएं: लग्जरी और थ्रिल का परफेक्ट फ्यूज़न।
Image credits: Pinterest

नई दिल्ली-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन: जानें शेड्यूल, रूट, स्टेशन

नेहरू की एक दस्तखत और छिन गई सरहद पार की ये 5 ‘स्वर्ग सी जमीन’

छूट्टियों में घूमने जाएं तो ध्यान रखें ये बातें, टाइट रहेगी सिक्योरिटी

Jammu Kashmir: मौसम बिगाड़ न दे आपके घूमने का प्लान, जानें ताजा हाल