छूट्टियों में घूमने जाएं तो ध्यान रखें ये बातें, टाइट रहेगी सिक्योरिटी
Travel Apr 23 2025
Author: Rajkumar Upadhyay Image Credits:Istocks
Hindi
सफर के दौरान क्या खाएं?
सफर में आप केवल वही खाएं जो आप अपने साथ लाए हैं। या फिर पैकेज्ड आइटम या रेलवे कैटरर का सामान। ताकि अगर कुछ गलत हो तो जिम्मेदारों की जवाबदेही तय हो सके।
Image credits: Our own
Hindi
इन चीजों की रखें फोटो कॉपी
ट्रैवल करते समय अपने आइडेंटिटी कार्ड, पासपोर्ट की फोटो कॉपी अपने पास रखें। खासकर अपने टिकट और होटल बुकिंग की हार्ड कॉपी जरूर रखें, क्योंकि हर जगह इंटरनेट नहीं मिलता।
Image credits: social media
Hindi
जरूरी दवाएं साथ रखें
यदि आप यात्रा पर निकले हैं तो डॉक्टर ने जो दवाएं आपको बताई हैं। उन्हें हमेशा अपने साथ रखें। वरना एक छोटा सा सिर दर्द भी आपका प्लान चौपट कर सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अपने सामान पर रखें नजर
सफर के दौरान हर किसी पर बेवजह भरोसा नहीं करना चाहिए। अपने सामान पर भी नजर रखें। इमरजेंसी के लिए अपने पास कुछ नकदी जरूर रखें, क्योंकि हर जगह एटीएम मशीन नहीं मिलती।
Image credits: social media
Hindi
इमरजेंसी नंबर्स की लिस्ट पास रखें
यदि आप हॉलीडे में घूमने जा रहे हैं तो अपने पास इमरजेंसी नंबरों की लिस्ट जरूर रखें। जिस जगह की यात्रा कर रहे हैं, पहले वहां का मौसम जान लें। सफर की योजना बनाएं।
Image credits: social media
Hindi
कानून का पालन करें
आप कहीं भी घूमने जाएं, सबसे जरूरी है देश के बनाए गए कानून और नियमों का पालन करना।
Image credits: social media
Hindi
अनसेफ जगहों पर न जाएं
आमतौर पर लोग घूमने के दौरान जोश में होते हैं। पर दरम्यान असुरक्षित जगहों पर प्रवेश नहीं करना चाहिए। सेल्फ डिफेंस की टेक्निक सीखें, जो मौके पर आपके काम आए।
Image credits: social media
Hindi
लोकल परिस्थितियों को जानें
घूमने के दौरान लोकल परिस्थितियों से अपडेट रहें। यदि लोकल लैंग्वेज की भी थोड़ी जानकारी हो तो ज्यादा अच्छा होगा। लोकल लोगों से बातचीत करें।
Image credits: social media
Hindi
कम सामान के साथ करें यात्रा
घूमने के दौरान आपको अपने साथ कम सामान ले जाना चाहिए। बाकि सामान आप अपने होटल में छोड़ सकते हैं।