Hindi

भारत से सऊदी अरब की फ्लाइट इतनी सस्ती? जाने किराया-कूपन-बंपर डिस्काउंट

Hindi

भारत से सऊदी अरब का फ्लाइट किराया कितना?

सबसे सस्ती वन-वे फ्लाइट टिकट है, ₹10,511 से शुरू होती है और यह आफर Momondo पर अवेलबल है।

Image credits: social media
Hindi

₹15,539 में भी टिकट

Skyscanner के अनुसार, भारत से सऊदी अरब के लिए ₹15,539 में भी टिकट उपलब्ध हैं, जो अप्रैल के अंतिम सप्ताह में उड़ान भरेगी।

Image credits: social media
Hindi

​Air India के टिकट के रेट क्या?

​Air India की ऑफिशियल वेबसाइट पर मुंबई से दम्माम के लिए ₹13,789, दिल्ली से जेद्दाह ₹18,747 और दिल्ली से रियाद ₹21,025 में टिकट उपलब्ध हैं। ​

Image credits: social media
Hindi

Air India: क्या हैं डिस्काउंट और कूपन ऑफर्स?

Air India अपने कस्टमर्स को नेट बैंकिंग और यूपीआई पेमेंट पर 1200 रुपये, बच्चों के टिकट पर 25 फीसदी और बुकिंग के समय सीट सलेक्शन पर 20 फीसदी की छूट दे रही है।

Image credits: social media
Hindi

IndiGo: अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर बंपर डिस्काउंट

इंडिगो इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर अपने कस्टमर्स को 40 फीसदी तक की छूट दे रही है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों, स्टूडेंट्स और हेल्थ वर्कर्स के लिए विशेष छूट उपलब्ध हैं। ​

Image credits: social media
Hindi

1 मिलियन महाराजा पॉइंट्स जीतने का भी मौका

Air India से भारत से सऊदी अरब की 4 फरवरी से 4 मई 2025 के बीच बुकिंग पर 1 मिलियन महाराजा पॉइंट्स जीतने का मौका भी दे रही है। बच्चों के लिए रियायती किराया अवेलबल है।​

Image credits: social media
Hindi

यात्रियों के लिए सजेशन

भारत से सऊदी अरब की यात्रा के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट्स अप्रैल महीने के अंत और मई महीने की शुरूआत में होती है। Air India, IndiGo, और Saudia एयरलाइंस की तुलना कर बेनिफिट उठा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्रोमो कोड्स का यूज कर एडिशनल छूट पाएं

इसके अलावा एयरलाइंस से बुकिंग के समय उपलब्ध प्रोमो कोड्स और बैंक ऑफर्स का उपयोग करके अतिरिक्त छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।

Image credits: TWITTER

सऊदी अरब जाने की सोच रहे हैं? जानिए कब मिलती है सबसे सस्ती फ्लाइट

वो रेलवे स्टेशन, जहां बाहर ही अपनों को कहें अलविदा, अंदर एंट्री नहीं

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस-जानें फ्री यात्रा, रूट और सबकुछ

अयोध्या से दिल्ली अब और आसान–शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल