Hindi

अयोध्या से दिल्ली अब और आसान–शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

Hindi

समर स्पेशल ट्रेन–04213/04214 शुरू

अयोध्या कैंट से आनंद विहार टर्मिनल के बीच अब हर रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी आरक्षित समर स्पेशल ट्रेन – ट्रेन संख्या 04213/04214।

Image credits: Twitter
Hindi

अयोध्या और दिल्ली के बीच चल रही कौन सी स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन संख्या: 04213/04214

अयोध्या कैंट—आनंद विहार टर्मिनल

आरक्षित विशेष एक्सप्रेस (ग्रीष्मकालीन)

कुल फेरे: 36-36 (दोनों दिशाओं में)

Image credits: Twitter
Hindi

ट्रेन में कुल कितने डिब्बे

कुल 20 डिब्बे

सामान्य श्रेणी

शयनयान (स्लीपर)

भीड़ से राहत और आरामदायक सफर।

Image credits: Twitter
Hindi

चलने की तारीखें और दिन

04213 (अयोध्या से दिल्ली)

20 अप्रैल से 10 जुलाई 2025 तक

प्रत्येक रविवार, मंगलवार, गुरुवार

प्रस्थान: शाम 6:20 बजे

आगमन: अगली सुबह 6:00 बजे

Image credits: Twitter
Hindi

04214 दिल्ली से अयोध्या की टाइमिंग क्या?

21 अप्रैल से 11 जुलाई 2025 तक

प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

प्रस्थान: सुबह 9:00 बजे

आगमन: रात 10:00 बजे

Image credits: Twitter
Hindi

क्यों है यह ट्रेन खास?

धार्मिक नगरी अयोध्या को सीधे जोड़ती है राजधानी दिल्ली से।

गर्मियों में अत्यधिक मांग को देखते हुए विशेष सुविधा।

Image credits: Twitter

हिमाचल की 6 जादुई जगहें, यहां मिलेगा सुकून, दिल में बस जाएंगे नजारे

थाइलैंड के इस मंदिर में इंसानों के साथ रहते हैं बाघ, जानें अद्भुत रहस्य

बर्फीले इलाकों में घूमने का है शौक, तो जान लें ये जरूरी बातें, वरना...

म्यांमार में घुमने के लिए 10 फेमस जगहें, आप भी करें दीदार