थाइलैंड के इस मंदिर में  इंसानों के साथ रहते हैं बाघ !
Hindi

थाइलैंड के इस मंदिर में इंसानों के साथ रहते हैं बाघ !

शांति प्रिय हैं यहां के बाघ!
Hindi

शांति प्रिय हैं यहां के बाघ!

वैसे तो बाघ का नाम सुनते या देखते ही बदन में सिरहन पैदा हो जाती है। उसका विशालकाय शरीर और हिंसक प्रवृत्ति से इंसान डरते हैं।लेकिन थाइलैंड में एक ऐसी जगह है जहां बाघ शांति प्रिय है।

Image credits: Tiger Temple Thailand/instagram
मंदिर में आते हैं देश-दुनिया के पर्यटक
Hindi

मंदिर में आते हैं देश-दुनिया के पर्यटक

थाइलैंड के इस मंदिर में देश दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं। यहां के बाघ पर्यटकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। लोग उनके पास जाते हैं टच करते हैं प्यार करते हैं।

Image credits: Tiger Temple Thailand/instagram
मंदिर का क्या है नाम?
Hindi

मंदिर का क्या है नाम?

इस मंदिर का नाम कंचनबरी और यह बैंकॉक से 140 किमी दूरी पर स्थित है। यह मंदिर बौद्ध धर्म का है। यहां के बौध भिक्षु बाघों की देखभाल करते हैं।हालांकि अब यहां पर बाघ रखना मना हो गया है।

Image credits: Tiger Temple Thailand/instagram
Hindi

टाइगर टेंपल कब बना

टाइगर टेंपल की स्थापना 1994 में की गई थी। कहा जाता है कि 1999 में गांव के लोगों ने बौद्ध भिक्षु को बाघ का छोटा बच्चा लाकर दिया था, क्योंकि उसकी मां को तस्करों ने मार दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

बौद्ध भिक्षुक पालने लगे टाइगर

बौद्ध भिक्षुक उन्हें बच्चे की तरह पालने लगे। गांव वाले बाघों के बच्चों को बचाकर यहां ले आते और यहां छोड़कर चले जाते थे। मंदिर में बाघों के अलावा  हिरण, मोर, शेर समेत कई जानवर थे।

Image credits: instagram
Hindi

बाघ ने कभी नहीं पहुंचाया नुकसान

यहां पर बाघों को बौद्ध भिक्षु पास बैठाकर खिलाते-पिलाते थे। खेलते थे। श्रद्धालुओं के साथ भी खेलते थे। कभी भी इन्होंने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

Image credits: Tiger Temple Thailand/instagram
Hindi

मंदिर से बाघों को किया गया हटाया गया

मई 2016 में, थाईलैंड वन्यजीव संरक्षण कार्यालय ने बाघों को यहां से हटाने का काम शुरू कर दिया। अब इस मंदिर में बाघ नहीं पाले जाते हैं।

Image credits: instagram

बर्फीले इलाकों में घूमने का है शौक, तो जान लें ये जरूरी बातें, वरना...

म्यांमार में घुमने के लिए 10 फेमस जगहें, आप भी करें दीदार

ट्रैवलर्स के लिए स्वर्ग! हिमाचल के इन 7 अनदेखे प्लेसेस करें एक्सप्लोर

भारत के 7 प्रसिद्ध मंदिर, जहां दर्शन करने मात्र बदल जाती है किस्मत