चितकुल गांव अपनी अद्भुत सुंदरता, बासपा नदी के किनारे बसे लकड़ी के घरों और सेब के बागानों के लिए जाना जाता है। यह जगह एडवेंचर लवर्स और नेचर फोटोग्राफर्स के लिए स्वर्ग है।
Image credits: kashish0520/instagram
Hindi
मलाणा - रहस्यमयी गांव
अगर आपको रहस्यमयी जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद है, तो कुल्लू जिले का मलाणा गांव जरूर जाएं। यहां की संस्कृति और परंपराएं बेहद अनोखी हैं, जिसे देखने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं।
Image credits: Chandan Borah/instagram
Hindi
स्पीति वैली
स्पीति घाटी, हिमाचल प्रदेश की एक रहस्यमयी और सुरम्य जगह है, जो अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और बौद्ध संस्कृति के लिए जानी जाती है। आप मई में यहां भी जा सकते हैं।
Image credits: tripadvisor.in
Hindi
त्रिउंड हिल
त्रिउंड हिल कांगड़ा जिले में स्थित एक प्रसिद्ध ट्रेकिंग डेस्टिनेशन है। यह जगह मैक्लोडगंज से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर है और ट्रेकिंग के लिए मशहूर है।
Image credits: tripadvisor.in
Hindi
मणिकरण गुरुद्वारा
मणिकरण कुल्लू जिले में स्थित एक धार्मिक स्थल है, जो हिन्दू और सिख समुदाय के लिए अत्यंत पवित्र माना जाता है। यह जगह अपने गरम पानी के कुंडों के लिए प्रसिद्ध है।
Image credits: tripadvisor.in
Hindi
बरोट
बरोट एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो चाय के बागानों और पहाड़ों से घिरा हुआ है। यहां का उहल नदी और फिश फार्मिंग का अनुभव आपको बेहद पसंद आएगा।
Image credits: Wikipedia
Hindi
खज्जियार
अगर आप स्विट्जरलैंड जैसी खूबसूरती का मजा भारत में लेना चाहते हैं, तो खज्जियार सबसे बेस्ट जगह है। यहां की हरी-भरी घाटियां और खूबसूरत झील पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं।