IPL मैच देखने जा रहे हैं हैदराबाद? इन 5 जगहों का करें सस्ते में भ्रमण!
Hindi

IPL मैच देखने जा रहे हैं हैदराबाद? इन 5 जगहों का करें सस्ते में भ्रमण!

Hindi

चारमीनार

चारमीनार हैदराबाद की पहचान है और इसे देखे बिना जर्नी अधूरी मानी जाएगी। 5 रुपए में आप इस चारमीनार के ऊपर जा सकते हैं। यहां आसपास के बाजारों से ज्वेलरी और कपड़े खरीद सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हुसैन सागर लेक

अगर आप क्रिकेट के रोमांच से थोड़ा आराम चाहते हैं, तो हुसैन सागर झील घूमने का प्लान बनाएं। यह झील शाम के समय बेहद खूबसूरत लगती है और यहां बोटिंग भी कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

रामोजी फिल्म सिटी

अगर आपके पास थोड़ा ज्यादा समय और बजट है, तो रामोजी फिल्म सिटी जरूर जाएं। यह दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो है, जहां आप कई बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों की शूटिंग हुई है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोलकोंडा किला

अगर आप इतिहास में दिलचस्पी रखते हैं, तो गोलकोंडा किला जरूर जाएं। यह किला अपनी शानदार बनावट और क्लैप इको के लिए मशहूर है। यहां 25 रुपए का टिकट लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

लाड बाजार

 आप अपनी हैदराबाद ट्रिप पर बजट में शॉपिंग करना चाहते हैं, तो लाड बाजार बेस्ट ऑप्शन है। यहां आपको बेहतरीन हैदराबादी चूड़ियां, ज्वेलरी और पारंपरिक कपड़े किफायती दामों में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest

बिना सड़क का ये गांव है बेहद सुंदर, पैसा खर्च करने पर नहीं होगा अफसोस!

इस्कॉन-प्रेम मंदिर नहीं, ये है वृंदावन की 8 हिडेन प्लेस, जहां आज भी आते हैं राधा-कृष्ण