Hindi

बिना सड़क का ये गांव है बेहद सुंदर, पैसा खर्च करने पर नहीं होगा अफसोस!

Hindi

प्राकृतिक सुंदरता का खजाना नीदरलैंड

अगर आप यूरोप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नीदरलैंड जरूर जाना चाहिए। यूरोपीय देश अपनी सुंदरता के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। नीदरलैंड का एक गांव ऐसा है जहां सड़कें नहीं हैं।

Image credits: social media
Hindi

बिना सड़क का गिथॉर्न गांव

गिथॉर्न गांव इसलिए फेमस है क्योंकि यहां सड़कें नहीं हैं। लोग एक दूसरे के घर मोटर नाव से जाते हैं। साथ ही यहां की प्राकृतिक सुंदरता इतनी है कि किसी का वापस आने का मन ना करें।

Image credits: social media
Hindi

नीदरलैंड का ब्यूटीफुल टूरिस्ट स्पॉट

1230 में इस गांव की स्थापना हुई। बताया जाता है की खुदाई के दौरान यहां पर कई तालाब और झील का निर्माण हो गया, जो बाद में मोस्ट ब्यूटीफुल टूरिस्ट स्पॉट बना।

Image credits: social media
Hindi

गिथॉर्न गांव में खूबसूरत पुल

इस गांव में 180 से ज्यादा पुल है जो एक घर को दूसरे घर से या स्थान से कनेक्ट करते हैं। साथ ही इस गांव में 4000 से ज्यादा लोग रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

यूरोप ट्रिप को बनाएं यादगार

चारों तरफ झील, लकड़ी के बने हुए सुंदर घर और प्राकृतिक सुंदरता देख कोई भी इस जगह का दीवाना हो जाएगा। आप फॉरेन ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

भारत से नीदरलैंड जाने का खर्चा

मुंबई से नीदरलैंड जाने के लिए मुंबई टू एम्स्टर्डम फ्लाइट बुक करा सकते हैं। वन वे जर्नी में 30 से 40 हजार रु खर्च करने होंगे। 5 दिन ट्रिप के लिए 2 लाख तक का खर्चा करना पड़ सकता है। 

Image credits: social media

इस्कॉन-प्रेम मंदिर नहीं, ये है वृंदावन की 8 हिडेन प्लेस, जहां आज भी आते हैं राधा-कृष्ण