Hindi

Jammu Kashmir: मौसम बिगाड़ न दे आपके घूमने का प्लान, जानें ताजा हाल

Hindi

बारिश के बाद रामबन की सड़कों का हाल

हाल ही में जम्मू कश्मीर के रामबन में बादल फटने से तबाही मच गई है। सड़कें कीचड़ और मलबे से पट गई हैं। ऐसे में सफर करना मुश्किल हो सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

24 से 26 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 24 से 26 अप्रैल तक फिर बारिश हो सकती है। ऐसे में आपका घूमना ​मुश्किल हो जाएगा। पूरा समय होटल में बिताना पड़ सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

खराब मौसम को देखते हुए 10 दिन करें इंतजार

जम्मू-कश्मीर घूमने के लिए आपको अभी 10 दिनों तक वेट करना चाहिए। क्योंकि, बताया जा रहा है कि अभी भी वहां का मौसम खराब है।

Image credits: Social Media
Hindi

जब शांत कश्मीर हुआ वीरान

जो जगहें हमेशा टूरिस्ट्स से भरी रहती थीं, अब वहां सन्नाटा है। मौसम की मार ने सबकुछ बदल कर रख दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

मौसम साफ होने पर दिखता है ऐसा हसीन नजारा

बारिश के बाद जब मौसम साफ होता है, तो कश्मीर किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता। लेकिन इस नजारे के लिए सही समय का इंतजार जरूरी है।

Image credits: Social Media
Hindi

सफर में रखें ये जरूरी चीजें

जरूरी सामान जो बारिश के मौसम में सफर करते समय आपके बेहद काम आ सकते हैं – जैसे कि वाटरप्रूफ जैकेट, टॉर्च, फर्स्ट एड, और ड्राई स्नैक्स।

Image credits: Social Media
Hindi

कब जाएं? मौसम का अपडेट ऐसे लें

अपने फोन में एक भरोसेमंद मौसम ऐप जरूर रखें। इससे आप रियल टाइम अपडेट लेकर अपने ट्रिप को सेफ और एन्जॉयफुल बना सकते हैं।

Image credits: Social Media

Pahalgam नहीं जम्मू-कश्मीर के इन हसीन जगहों पर टूरिस्ट के लिए No Entry

Pahalgam की 7 Must Visit जगहें, धरती पर असली स्वर्ग!

भारत से सऊदी अरब की फ्लाइट इतनी सस्ती? जाने किराया-कूपन-बंपर डिस्काउंट

सऊदी अरब जाने की सोच रहे हैं? जानिए कब मिलती है सबसे सस्ती फ्लाइट