Hindi

Pahalgam नहीं जम्मू-कश्मीर के इन हसीन जगहों पर टूरिस्ट के लिए No Entry

Hindi

LoC (लाइन ऑफ कंट्रोल) के आसपास के गांव

  • तंगधार, केरन, माछिल, गुरेज वैली जैसे इलाकों में बेहद खूबसूरत वादियां हैं।
  • लेकिन ये गांव LoC के नजदीक हैं और लगातार सुरक्षा की नजर में रहते हैं।
  • यहां आर्मी परमीशन के बिना जाना मना है।
Image credits: Istocks
Hindi

सियाचिन ग्लेशियर

  • दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र खूबसूरती लाजवाब, लेकिन यहां जाना आम लोगों के लिए मना है।
  • ये इलाका पूरी तरह आर्मी के कंट्रोल में है, और यहां का टेम्परेचर -50°C तक चला जाता है।
Image credits: Istocks
Hindi

कुपवाड़ा के अंदरूनी क्षेत्र

  • कुपवाड़ा जिला प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, लेकिन इसके कुछ इलाकों में सुरक्षा कारणों से जाने की मनाही है।
  • जैसे LoC के बिल्कुल करीब हैं टिथवाल और कुछ फॉरवर्ड पोस्ट्स पर जाना मना है।
Image credits: Istocks
Hindi

नुब्रा वैली का कुछ हिस्सा

  • लेह से सटी इस वैली का कुछ हिस्सा बेहद खूबसूरत है, लेकिन चीन बॉर्डर के करीब होने की वजह से रिस्ट्रिक्शन है।
  • टूरिस्ट को सिर्फ नॉर्थ या साउथ पुशिंग एरिया तक ही जाने की अनुमति मिलती है।
Image credits: Istocks
Hindi

बलताल-जोजिला दर्रा (सीमित एक्सेस)

  • ये अमरनाथ यात्रा के रूट पर आता है, लेकिन सीजन के बाहर यहां जाना प्रतिबंधित है।
  • भारी बर्फबारी, लैंडस्लाइड और आर्मी मूवमेंट की वजह से इस रूट पर नॉन-ऑथराइज़्ड एक्सेस पर बैन लगा हुआ है।
Image credits: Gemini
Hindi

टोलीपीर रेंज के संवेदनशील क्षेत्र (पुंछ ज़िला)

  • पुंछ के पहाड़ी इलाकों में कई ऐसी लोकेशंस हैं जो दिखने में स्वर्ग सी हैं।
  • लेकिन सेना की लगातार तैनाती और सीमाई तनाव की वजह से यहां नो टूरिज्म ज़ोन बना दिया गया है।
Image credits: Istocks

Pahalgam की 7 Must Visit जगहें, धरती पर असली स्वर्ग!

भारत से सऊदी अरब की फ्लाइट इतनी सस्ती? जाने किराया-कूपन-बंपर डिस्काउंट

सऊदी अरब जाने की सोच रहे हैं? जानिए कब मिलती है सबसे सस्ती फ्लाइट

वो रेलवे स्टेशन, जहां बाहर ही अपनों को कहें अलविदा, अंदर एंट्री नहीं