Pahalgam की 7 Must Visit जगहें, धरती पर असली स्वर्ग!
Travel Apr 23 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
Pahalgam की 7 बेमिसाल जगहें
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और स्वर्ग में कोई असली नगीना है तो वो है पहलगाम (Pahalgam)। ये हनीमून कपल्स और फैमिली के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। Pahalgam की 7 बेमिसाल जगहें!
Image credits: pexels
Hindi
मिनी स्विट्जरलैंड Aru Valley
Aru Valley पहलगाम से करीब 12 किमी दूर है, और यहां की हरियाली, झरने और स्नो-कैप्ड माउंटेन आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। ये ट्रेकिंग और कैम्पिंग के लिए बेस्ट स्पॉट है।
Image credits: pexels
Hindi
फिल्मों जैसी Betaab Valley
बॉलीवुड फिल्म 'बेताब' यहीं शूट हुई थी, और तभी से यह Valley हर सैलानी की बकेट लिस्ट में है। ग्लेशियर से आती नदी और चारों ओर फैली हरियाली इसे परियों की कहानी जैसा बनाती है।
Image credits: pexels
Hindi
शांत और रोमांटिक लोकेशन Lidder River
यह नदी पहलगाम का दिल है। किनारे पर बैठकर फोटोज लेना, राफ्टिंग करना या सिर्फ पानी को निहारना… हर पल यहां आकर यादगार बन जाता है।
Image credits: pexels
Hindi
Baisaran मिनी स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया
घोड़ों की सवारी के लिए मशहूर ये जगह एक बड़ी खुली घाटी है, जहां से हिमालय के व्यू इतने साफ दिखते हैं कि दिल झूम उठता है। बच्चों के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट में Baisaran का नाम आता है।
Image credits: pexels
Hindi
Mamleshwar Temple जरूर देखें
11वीं सदी का शिव मंदिर Mamleshwar, आध्यात्मिक शांति का ठिकाना है। जिसकी आस्था और शांति दोनों अद्भुत हैं। यहां का वातावरण आपको भीतर से रिलैक्स कर देगा।
Image credits: pexels
Hindi
एडवेंचर और सुकून का मेल Tulian Lake Trek
Adventure lovers के लिए Tulian Lake Trek एक hidden gem है। यह ट्रेक आपको बर्फीले झील के पास ले जाता है, जहां का reflection postcard जैसा लगता है।
Image credits: pexels
Hindi
कश्मीरी क्राफ्ट वाला Pahalgam Local Market
कश्मीरी क्राफ्ट और टेस्ट देखना है तो आप असली कश्मीरी शॉल, ड्राई फ्रूट्स और लोकल हेंडिक्राफ्ट्स खरीद सकते हैं। Pahalgam Local Market में लोकल चाय और नमकीन भी ट्राय जरूर करें।