Hindi

भूल जाएंगे विदेश, Greater Noida के इन 6 जगहों में 300 रु. में आएं घूम

Hindi

सिटी पार्क

Alpha-II Commercial Belt में सिटी पार्क बनाया गया है। यह हरियाली से भरा हुआ पार्क है। रंग-बिरंगे फूल यहां की पहचान हैं। हर साल मार्च में यहां फ्लावर शो का आयोजन किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

श्री दिगंबर जैन मंदिर

श्री दिगंबर जैन मंदिर 1st Cross Ave, Block F, Beta II में स्थित हैं। इस मंदिर में जाने के बाद आप खुद को शांत पाते हैं। यहां पर सुबह और शाम को एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

ओमेक्स, कनॉट प्लेस

ग्रेटर नोएडा में ओमेक्स कनॉट प्लेस शॉपिंग लवर के लिए बेस्ट प्लेस हैं। यह सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में से एक हैं। यह जगह सुबह 9 बजे से खुलती है 11 बजे बंद होती है।

Image credits: social media
Hindi

स्टेलर चिल्ड्रन म्यूजियम

बच्चों के लिए स्टेलर चिल्ड्रन म्यूजियम इंटरैक्टिव है और इमैजिनेशन से परे है। यहां पर आपके बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। यह म्यूजिम Stellar Gymkhana Club के अंदर है।

Image credits: social media
Hindi

सुराजपुर बर्ड सेंचुरी

अगर आपको नेचर और पक्षी से प्यार है तो वीकेंड पर सुराजपुर बर्ड सेंचुरी चले जाइए। यहां 80 से अधिक प्रजातियों के पक्षी रहते हैं। यहां पर फैमिली और पार्टनर के साथ सुंदर वक्त गुजारें।

Image credits: social media
Hindi

ग्रैंड वेनिस मॉल

ग्रेटर नोएडा में भी आप वेनिस का मजा ले सकते हैं। वेनिस मॉल में ट्रेवी फाउंटेन, लीजिंग टॉवर ऑफ पीसा और स्टैच्यू ऑफ जूलियस सीजर बनाया गया है। यहां पर आर गोंडोला राइड भी कर सकते हैं।

Image credits: social media

तुर्की से भी सस्ते बजट में करें विदेश यात्रा? ये हैं टॉप डेस्टिनेशन्स!

गोवा छोड़ो! विशाखापट्टनम के ये 6 सीक्रेट बीच बना देंगे दीवाना

हिम्मत है तो यहां कूदो! Skydiving का थ्रिल मिलेगा इन टॉप लोकेशंस पर

नई दिल्ली-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन: जानें शेड्यूल, रूट, स्टेशन