Hindi

2026 में होंगे 9 लॉन्ग वीकेंड, प्री-बुकिंग कर पाएं सस्ते टिकट+होटल

Hindi

2026 के लॉन्ग वीकेंड्स वेकेशन

सरकारी छुट्टियों और वीकेंड्स के हिसाब से 2026 में लगभग 9 लॉन्ग वीकेंड्स हैं जो कम छुट्टियों में भी लंबे ब्रेक बनाने के शानदार मौके देते हैं। जानें कब बनाएं वेकेशन प्लान।

Image credits: Getty
Hindi

जनवरी में नए साल का प्लान

1 जनवरी(गुरुवार) से छुट्टी लेते हैं तो 1–4 जनवरी तक 4 दिन का लॉन्ग वीकेंड बनेगा।आगे 24–26 जनवरी(Sat–Mon) पर रिपब्लिक डे का 3डे का लॉन्ग वीकेंड बनेगा। इसमें हिल्स वेकेशन प्लान करें।

Image credits: gemini
Hindi

फरवरी-मार्च में होली टू ईद वीकेंड

28 फरवरी–3 मार्च (Sat–Tue) होली वीकेंड रहेगा। अगर 2 मार्च को छुट्टी लें तो 4 दिनों का लॉन्ग वीकेंड बन सकता है। आगे 21–23 मार्च (Sat–Mon) ईद पर वीकेंड के साथ 3 दिनों का ब्रेक रहेगा।

Image credits: gemini
Hindi

अप्रैल में ईस्टर-गुड फ्राइडे

3–5 अप्रैल (Fri–Sun) को गुड फ्राइडे वीकेंड प्लान रहेगा। शुक्रवार होने की वजह से स्ट्रेट 3-डे लॉन्ग वीकेंड बनता है। इसमें कश्मीर वैली या हिमाचल का ठंडा सफर शानदार रहेगा।

Image credits: gemini
Hindi

मई में बुद्ध पूर्णिमा का वीकेंड

1–3 मई (Fri–Sun) बुद्ध पूर्णिमा में एक और फ्राइडे छुट्टी वाला 3-डे लॉन्ग वीकेंड बनेगा। इसमें गंगोत्री-यमुनोत्री या तटीय शहरों का समर एस्केप बढ़िया ऑप्शन रहेगा।

Image credits: gemini
Hindi

जून में कब करें प्लान

26–28 जून (Fri–Sun) को मुहर्रम वीकेंड रहेगा। जून के अंत में 3 दिनों का बढ़िया ब्रेक मिलता है। इसमें आप परिवार संग केम्पिंग या नेचर ट्रिप प्लान करें।

Image credits: gemini and brightsun_travel_india instagram
Hindi

अगस्त में स्वतंत्रता दिवस वीकेंड

15–17 अगस्त (Sat–Mon) को इंडिपेंडेंस डे वीकेंड शनिवार को शुरू होकर तीन दिनों का लॉन्ग वीकेंड रहेगा। ये उत्तर ईस्टर्न डेस्टिनेशन या हिमालयन रीजन ट्रिप के लिए परफेक्ट है।

Image credits: gemini
Hindi

सितंबर में करें जन्माष्टमी प्लान

4–6 सितंबर (Fri–Sun) को जन्माष्टमी वीकेंड रहेगा। शुक्रवार छुट्टी के साथ 3-डे लॉन्ग वीकेंड में आराम से प्लान बनाएं। इसमें वृंदावन-मथुरा या सांस्कृतिक यात्राएं प्लान कर सकते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

अक्टूबर में कब प्लान करें ट्रिप

2–4 अक्टूबर (Fri–Sun) में गांधी जयंती पर शांति और संस्कृति के साथ 3-डे वीकेंड रहेगा। इसमें संसद मार्ग, इतिहास-सिटी टूर या आध्यात्मिक वीकेंड प्लान करें।

Image credits: gemini
Hindi

दिसंबर में क्रिसमस वीकेंड

25–27 दिसंबर (Fri–Sun) को क्रिसमस वीकेंड साल का आखिरी लॉन्ग वीकेंड 3-डे ब्रेक देगा। ये Goa या आध्यात्मिक क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट है।

Image credits: gemini
Hindi

2026 में कुल लॉन्ग वीकेंड्स कितने?

2026 में लगभग 9 लॉन्ग वीकेंड्स हैं, जो कम छुट्टियों में भी लंबे ब्रेक बनाने के शानदार मौके देते हैं। छुट्टियां की पहले से बुकिंग करें ताकि टिकट और होटल सस्ते मिलें।

Image credits: social media

अरावली रेंज में घूमने के लिए 5 जगह, जहां की व्यू सी कहीं और नहीं

2026 में घूमने के लिए 10 इंटरनेशनल प्लान, ₹40K–₹60K में हो जाएगा ट्रिप

2025 में भारत के ये 10 Heritage Sites बने ट्रैवलर्स की पहली पसंद!

भारत के इन शहरों में है सबसे कम AQI, Delhi से दूर यहां लें चैन की सांस