Hindi

भीषण गर्मी में थोड़ी सी कर लें हिम्मत, घूम आएं Darjeeling के 5 प्लेस

Hindi

बतासिया लूप

अगर आपको दार्जलिंग में प्राकृति खूबसूरती का 360 डिग्री व्यू देखना है तो बतासिया लूप रेलवे ट्रैक जरूर जाएं। आप भीषण गर्मी की तपन भूल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

पीस पैगोडा

बौद्ध तीर्थस्थल जाने का शौक रखते हैं तो दार्जलिंग में पीस पैगोडा जाना बिल्कुल न भूलें।दुनिया भर में स्थित 30 एक जैसी रचनाओं के लिए पीस पैगोडा फेमस है।

Image credits: social media
Hindi

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे

विश्व धरोहर स्थल में दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे शामिल है। ठंडी हवा के बीच टॉय ट्रेन एक्सपीरियंस करना यादगार रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

हैप्पी वैली टी एस्टेट

दार्जिलिंग जाकर अगर आपने चाय के बागान नहीं देखे तो आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी आप प्रसिद्ध चाय बागान हैप्पी वैली टी एस्टेट जरूर जाएं। प्रकृति में फैली खुशबू अपको अलग एहसास देगी।

Image credits: social media
Hindi

दार्जलिंग टाइगर हिल

कंचनजंगा पर्वत पर सनराइज देखना आपको न भूलने वाला एहसास देखा। नॉर्थ की भीषण गर्मी में आपको यहां बहुत राहत महसूस होगी।

Image credits: social media

तवांग से मावलिनोंग तक: परिवार संग घूमने की 7 शांत और खूबसूरत जगहें

Train टिकट लिया? ये 6 Free सुविधाएं भी आपके नाम हैं, जानकर होंगे खुश!

बारिश, हरियाली और जंगल का रोमांच, ये जगहें बना देंगी Trip को मजेदार!

दुनिया की 7 छुपी हुई जन्नत, जहां हर घुमक्कड़ को जाना चाहिए