काम की बात:फ्लाइट टिकट बुकिंग से पहले जरूर करें ये 5 काम
Travel Jun 24 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:istocks
Hindi
इनकॉग्निटो मोड में टिकट बुक करें
ब्राउजर का इनकॉग्निटो मोड इस्तेमाल करें ताकि वेबसाइट आपकी सर्च हिस्ट्री ट्रैक न कर पाए और बार-बार सर्च करने पर किराया न बढ़े।
Image credits: social media
Hindi
लो-कॉस्ट एयरलाइंस खोजें
कई बार बजट एयरलाइंस कम दाम में अच्छी सुविधाएं देती हैं। हालांकि, बुकिंग से पहले उनके नियम और शर्त जरूर पढ़ें।
Image credits: freepik
Hindi
वीकडेज पर बनाएं प्लान
अगर आपकी जर्नी की तारीखें फ्लेक्सिबल है तो फिर कम कीमत पर टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। आप मंगलवार या बुधवार को टिकट बुक करें। दो दिन ज्यादा सस्ती टिकट मिलती है।
Image credits: istocks
Hindi
फुल कैंसिलेशन चार्ज ऑप्ट करें
अगर आप टिकट बुक करा रहे हैं और जर्नी के लिए फुल प्लानिंग पूरी तरह नहीं बनी है तो फिर फुल कैंसिलेशन चार्ज ऑप्ट करें।जब आप टिकट कैंसल करते हैं तो पूरा पैसा वापस आ जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
क्रेडिट कार्ड या वॉलेट ऑफर्स चेक करें
आप बुकिंग डेबिड कार्ड की जगह क्रेडिट कार्ड या वॉलेट से करें। एयरलाइंस अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट ऑफर देते हैं। इससे आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट या कैशबैक मिल सकता है।