Hindi

41 हजार में करें नेपाल की सैर, IRCTC लाया धांसू प्लान, अभी करें बुक

Hindi

नेपाल टूर पैकेज

नेपाल हिमालय से घिरा हुआ है। यहां दुनिया की 8 ऊंची चोटियां पाई जाती है। ऐसे में अगर आप भी नेपाल घूमना चाहते हैं तो IRCTC का Independence Day Special Nepal Tour Package जरूर देखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

आईआरसीटीसी नेपाल टूर पैकेज

पैकेज के तहत आपके 5 रातें और छह दिन होने चाहिए। ये पैकेज 12 अगस्त से शुरू होकर 17 अगस्त 2025 तक चलेगा। खास बात है, IRCTC इस दौरान फ्लाइट टिकट भी देगा। इसके लिए मंबई जाना होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेपाल टूर पैकेज

नेपाल जाने के लिए फ्लाइट मुंबई से काठमांडू के लिए 11 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरेगी। जबकि वापसी फ्लाइट 17 अगस्त को दोपहर तीन बजे काठमांडू से मिलेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैकेज के तहत मिलने वाली सुविधाएं

पैकेज में थ्री स्टार होटल में स्टे, नाश्ता-डिनर मिलेगा। फ्लाइट,घूमने के लिए एसी बसें। साथ में नेपाल परमिट। वहीं, दर्शन के लिए टिकट,टूर गाइड और ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैकेज में नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

फ्लाइट में खाना और लंच नहीं मिलेगा। यदि आप लॉन्ड्री, मिनरल वॉटर लेते हैं तो पैसे खुद देने होंगे। VVIP पास के लिए भी खुद शुल्क देना होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेपाल में घूमने की जगहे

पहले दिन मुंबई से काठमांडू। यहां पर नाइट स्टे। दूसरे दिन पशुपति नाथ समेत प्रमुख मंदिरों के दर्शन और रात में ठहराव भी यही होगा। तीसरे दिन काठमांडू से पोखरा के लिए प्रस्थान।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेपाल की प्रसिद्ध जगह

पोखरा में नाइट स्टे के बाद चौथे दिन सरांकोट से हिमालय को निहारना।देवी वॉटरफॉल्स, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन। रात में यही स्टे होगा। 5वेंदिन काठमांडू वापसी । छठवें दिन वापसी।

Image credits: perplexity
Hindi

नेपाल टूर पैकेज प्राइज

सिंगल रूम लेने पर 54,960 रु, डबल शेयरिंग पर ₹46,900, ट्रिपल शेयरिंग पर ₹46,400 देने होंगे। वहीं, बच्चे के लिए बिस्तर लेने पर 41,000 देने होंगे।

Image credits: perplexity

Travel Guide: 7 अनदेखी जगहें जो आपको एक नई दुनिया में ले जाएंगी

IRCTC का मानसून धमाका, 11000 में घूम आएं ऊटी, देखें जबरदस्त प्लान

Flight Essential: फ्लाइट बोर्डिंग से पहले महिला जान लें ये जरूरी चीजें

भीषण गर्मी में लें ग्रीनरी का मजा, मानसून में घूमें मुंबई के 5 प्लेस