घूमने का मन है लेकिन बजट एलाऊ नहीं कर रहा है तो आईआरटीसी का ऊटी टूर पैकेज बड़े काम का है। जहां आप मानसून में हरी-भरी पहाड़ियों और एडवेंचर का मजा कम पैसों में उठा सकते हैं।
इस पैकेज के तहत कोयंबटूर तक खुद जाना होगा। यहां से IRCTC पिकअप करेगा। फिर होटल में चेकइन, ऊटी विजिट होगा। दूसरे दिन ऊटी एक्सप्लोर करें। जिसमें पायकारा फॉल्स, नेशनल पार्क शामिल है।
3 रातें और 4 दिन के इस पैकेज में तीसरे दिन कुनूर की सैर करें। दिन में एक्सप्लोर करने के बाद रात में ऊटी स्टे होगा। फिर चौथे दिन ऊटी में आराम के बाद चेक आउट होगा।
अगर आप पैकेज लेते हैं तो सारा सफर एसी गाड़ी से होगा। वहीं, होटल स्टे में केवल रूम और ब्रेकफास्ट मिलेगा। जबकि कमरे नॉन एसी होंगे। टोल,पार्किंग, टैक्स नहीं देना होगा।
लॉन्ड्री, कुली, कैमरा चार्जे के पास खुद देने होंगे। अगर टूर गाइड करते हैं तो ये भी खुद का खर्च होगा। यहां तक कोयंबटूर तक आने का पैसा भी आपका होगा।
अगर सिंगल ट्रैवल करते हैं तो 30,590 रुपए देनें होंगे। दो लोगों के साथ रूम शेयर करने पर 15,300 और ट्रिपल पर 11,450 रुपए पड़ेंगे। बच्चों का बिस्तर चाहिए तो 3750 रु ज्यादा पड़ेंगे।
यदि पैकेज 15 दिन पहले कैंसिल करते हैं तो 250 रुपए देने होंगे। वहीं, 8-14 दिन पहले पैकेज कैंसिल करने पर 25 फीसदी पैसा कटेगा। जबकि 4 दिन पहले प्लान कैसिंल करने पर 100%शुल्क लगेगा।
पैकेज का समय पहले से तय होगा। जबकि रेलवे साथ के किसी अन्य शख्स को बेड नहीं मिलेगा। साथ ही सारे कमरे एक सामान होंगे। जिसकी अरेंजमेंट सीटिंग के हिसाब से होगी।