Hindi

IRCTC का मानसून धमाका, 11000 में घूम आएं ऊटी, देखें जबरदस्त प्लान

Hindi

IRCTC का टूर पैकेज

घूमने का मन है लेकिन बजट एलाऊ नहीं कर रहा है तो आईआरटीसी का ऊटी टूर पैकेज बड़े काम का है। जहां आप मानसून में हरी-भरी पहाड़ियों और एडवेंचर का मजा कम पैसों में उठा सकते हैं।

Image credits: Pinterest\ instagram
Hindi

ऊटी टूर पैकेज प्लान

इस पैकेज के तहत कोयंबटूर तक खुद जाना होगा। यहां से IRCTC पिकअप करेगा। फिर होटल में चेकइन, ऊटी विजिट होगा। दूसरे दिन ऊटी एक्सप्लोर करें। जिसमें पायकारा फॉल्स, नेशनल पार्क शामिल है।

Image credits: Pinterest\ instagram
Hindi

ऊटी में घूमने की जगह

3 रातें और 4 दिन के इस पैकेज में तीसरे दिन कुनूर की सैर करें। दिन में एक्सप्लोर करने के बाद रात में ऊटी स्टे होगा। फिर चौथे दिन ऊटी में आराम के बाद चेक आउट होगा।

Image credits: Pinterest\ instagram
Hindi

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

अगर आप पैकेज लेते हैं तो सारा सफर एसी गाड़ी से होगा। वहीं, होटल स्टे में केवल रूम और ब्रेकफास्ट मिलेगा। जबकि कमरे नॉन एसी होंगे। टोल,पार्किंग, टैक्स नहीं देना होगा।

Image credits: Pinterest\ instagram
Hindi

कौन सी सुविधाएं नहीं मिलेंगी

लॉन्ड्री, कुली, कैमरा चार्जे के पास खुद देने होंगे। अगर टूर गाइड करते हैं तो ये भी खुद का खर्च होगा। यहां तक कोयंबटूर तक आने का पैसा भी आपका होगा। 

Image credits: Pinterest\ instagram
Hindi

ऊटी टूर पैकेज प्राइज

अगर सिंगल ट्रैवल करते हैं तो 30,590 रुपए देनें होंगे। दो लोगों के साथ रूम शेयर करने पर 15,300 और ट्रिपल पर 11,450 रुपए पड़ेंगे। बच्चों का बिस्तर चाहिए तो 3750 रु ज्यादा पड़ेंगे।

Image credits: Pinterest\ instagram
Hindi

कैंसिल करने पर देने होंगे चार्जेस

यदि पैकेज 15 दिन पहले कैंसिल करते हैं तो 250 रुपए देने होंगे। वहीं, 8-14 दिन पहले पैकेज कैंसिल करने पर 25 फीसदी पैसा कटेगा। जबकि 4 दिन पहले प्लान कैसिंल करने पर 100%शुल्क लगेगा।

Image credits: Pinterest\ instagram
Hindi

इन बातों का रखें ध्यान

पैकेज का समय पहले से तय होगा। जबकि रेलवे साथ के किसी अन्य शख्स को बेड नहीं मिलेगा। साथ ही सारे कमरे एक सामान होंगे। जिसकी अरेंजमेंट सीटिंग के हिसाब से होगी।

Image credits: Pinterest\ instagram

Flight Essential: फ्लाइट बोर्डिंग से पहले महिला जान लें ये जरूरी चीजें

भीषण गर्मी में लें ग्रीनरी का मजा, मानसून में घूमें मुंबई के 5 प्लेस

भीषण गर्मी में थोड़ी सी कर लें हिम्मत, घूम आएं Darjeeling के 5 प्लेस

तवांग से मावलिनोंग तक: परिवार संग घूमने की 7 शांत और खूबसूरत जगहें