भीषण गर्मी में लें ग्रीनरी का मजा, मानसून में घूमें मुंबई के 5 प्लेस
Travel Jun 16 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Social media
Hindi
इगतपुरी
मुंबई नासिक हाईवे से इगतपुरी आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहां वॉटरफॉल्स, हाइकिंग आदि का मजा मानसून में लिया जा सकता है।
Image credits: Social media
Hindi
करनाला
मुंबई से 90 मिनट की दूरी पर स्थित करनाला में हरे-भरे जंगलों का लुफ्त मानसून में उठाया जा सकता है। करनाला पक्षी अभयारण्य जरूर विजिट करें।
Image credits: Social media
Hindi
भंडारदरा
कैंपिंग डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं तो भंडारदरा गांव मानसून में बेस्ट डेस्टिनेशन साबित होगा। आप आर्थर झील पर नाव की सवारी भी कर सकते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
मालशेज घाट
मुंबई से लगभग 3 घंटे की दूरी पर स्थित मालशेज घाट झरनों के लिए फेमस है। पिंपलगांव जोगा बांध पर बारिश में आपको खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा।
Image credits: Social media
Hindi
लोनावाला
मुंबई के पास लोनावाला बारिश में दोगुना खूबसूरत हो जाता है। अगर आप महाराष्ट्रा के पास रहते हैं तो पहाड़ी के साथ नैचुरल खूबसूरती देखने के लिए लोनावाला जरूर आएं।