Hindi

Flight Essential: फ्लाइट बोर्डिंग से पहले महिला जान लें ये जरूरी चीजें

Hindi

जरूरी चीजें कैबिन बैग में रखें

  • चेक-इन बैग लेट हो सकता है, इसलिए दवाइयां, सैनिटरी प्रोडक्ट्स, स्किन केयर, चश्मा, चार्जर, माउथ फ्रेशनर आदि हैंड बैग में रखें।
Image credits: istocks
Hindi

हाइड्रेटेड रहें

  • उड़ान से पहले और फ्लाइट के दौरान पानी जरूर पिएं।
  • फ्लाइट में हवा ड्राय होती है जिससे सिरदर्द और थकान हो सकती है।
Image credits: istocks
Hindi

स्मार्ट और कम्फर्टेबल कपड़े पहनें

  • ढीले और सांस लेने वाले (breathable) कपड़े चुनें।
  • स्लिप-ऑन जूते पहनें ताकि सिक्योरिटी चेक में आसानी हो।
Image credits: istocks
Hindi

पावर बैंक और चार्जर साथ रखें

  • फोन की बैटरी खत्म न हो इसके लिए पावर बैंक जरूर साथ रखें।
  • एयरपोर्ट और फ्लाइट में चार्जिंग पॉइंट सीमित हो सकते हैं।
Image credits: istocks
Hindi

डॉक्युमेंट्स और सेफ्टी जरूरी

  • टिकट, ID प्रूफ, होटल बुकिंग जैसे जरूरी डॉक्युमेंट्स की फिजिकल और डिजिटल कॉपी साथ रखें।
  • सेफ्टी के लिए अपने फोन में Trusted Contact को Live Location शेयर करें।
Image credits: istocks
Hindi

फ्लाइट हादसों से सबक लें

  • 12 जून 2025 को अहमदाबाद फ्लाइट क्रैश ने सभी को हिला दिया।
  • ऐसी घटनाओं से सतर्क रहना और ट्रैवल के हर स्टेप पर सावधानी रखना बेहद जरूरी है।
Image credits: istocks

भीषण गर्मी में लें ग्रीनरी का मजा, मानसून में घूमें मुंबई के 5 प्लेस

भीषण गर्मी में थोड़ी सी कर लें हिम्मत, घूम आएं Darjeeling के 5 प्लेस

तवांग से मावलिनोंग तक: परिवार संग घूमने की 7 शांत और खूबसूरत जगहें

Train टिकट लिया? ये 6 Free सुविधाएं भी आपके नाम हैं, जानकर होंगे खुश!