Hindi

G-20 कल्चरल कॉरिडोर में नजर आए 10 मूर्तियों के ये खास मॉडल

Hindi

बेल्वेडियर अपोलो, इटली की कांस्य प्रतिमा की प्रतिमूर्ति

बेल्वेडियर अपोलो, इटली की कांस्य प्रतिमा कभी वेटिकन पैलेस में हुआ करती थीं। अब ये वेटिकन संग्रहालय में स्थित है। ये मूर्तियां पुनर्जागरण काल ​​की सुंदरता के आदर्श का प्रतीक हैं।

Image credits: social media
Hindi

जर्मनी से वोक्सवैगन बीटल लघु मॉडल

जर्मनी से वोक्सवैगन बीटल लघु मॉडल का प्रदर्शन भी मेहमानों को भाया। ये जर्मनी की इंजीनियरिंग कौशल का प्रतीक है जिसे देख आप भी गदगद हो जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

कांस्य हड़प्पा लड़की की प्रतिमा की अद्भुत कलाकृति

कल्चरल कॉरिडोर में सिंधु-सरस्वती सभ्यता की कांस्य हड़प्पा लड़की की प्रतिमा की अद्भुत प्रतिकृति लगाई गई।

Image credits: social media
Hindi

बोधि वृक्ष की मूर्ति का मॉडल

जी 20 के लिए तैयार भारत मंडपम के अंदर बोधि वृक्ष की एक प्रतिमा का प्रतिमूर्ति तैयार की गई है।

Image credits: social media
Hindi

टी आकार के चूना-पत्थक के स्तंभ का मॉडल

टी-आकार के चूना पत्थर के स्तंभ की प्रतिकृति भी लगाई गई है। यह उन समुदायों द्वारा बनाई है जो ऊपरी मेसोपोटामिया, तुर्की में शिकारी समूहों के जरिए कृषि उत्पादन में बदलाव ला रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

रूस की पारंपरिक खाकस, पोगो से सजी महिलाों की पोशाक

पारंपरिक खाकस, पोगो से सजी महिलाओं की पोशाक और एक वेडिंग ब्रेस्ट प्लेट का मॉडल भी नजर आ रहा। यह रूस में प्रजनन क्षमता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

नाइजीरिया की प्राचीन बॉन्ज की मूर्तियां

नाइजीरिया की प्राचीन कांस्य मूर्तियां के मॉडल भी यहां आपको देखने को मिल सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कोरिया का गैट औ जोकदूरी भी पसंद आ रहा

कारीगर ने कोरिया गणराज्य से गैट (टोपी) और जोकदुरी (हेडपीस) तैयार किया है। गैट पुरुषों की सामाजिक स्थिति का सूचक है। जोकदुरी एक औपचारिक महिला का साफा है।

Image credits: social media
Hindi

बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा

बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा भी कल्चरल कॉरिडोर में देखने को मिलीं।

Image credits: social media
Hindi

सिंगापुर से न्यूवाटर और न्यूब्रू की अद्भुत पैकेजिंग का प्रदर्शन

सिंगापुर से न्यूवाटर और न्यूब्रू की अद्भुत पैकेजिंग का प्रदर्शन जल स्थिरता की दिशा में इसके प्रयासों को दर्शाता है।

Image Credits: social media