मार्शल्स को मणिपुरी पगड़ी के साथ गुलाबी रंग का जैकेट व कुर्ता-पजामा में होंगे।
ब्यूरोक्रेट्स को बंद गले की सूट की बजाय मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग का नेहरू जैकेट पहनेंगे।
महिला या पुरुष सुरक्षाकर्मी कैमोफ्लॉज डिजाइन वाला ड्रेस पहनेंगे। इन सभी ड्रेस को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने डिजाइन किया है।
इन सभी ड्रेस को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने डिजाइन किया है।
गर्मियों के मौसम में अब ड्राइवर्स को स्लेटी कलर का सफारी सूट डिजाइन किया गया है।
कर्मचारी या ब्यूरोक्रेट्स जो शर्ट पहनेंगे उस पर कमल के फूल की डिजाइनिंग की गई है। शर्ट का बैकग्राउंड क्रीम कलर का होगा।
वायु सेना में शामिल हुआ यह विमान, जानें कैसे बनेगा गेम चेंजर
बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव समझौता से इटली ने हटने का दिया संकेत
G20 में क्या-क्या हुआ,भारत से अमेरिका तक कैसे बनेगी सड़क, जानें सब कुछ
New Delhi Declaration में 9 बार भारत, 77 मिनट में दुनिया को बड़ा संदेश