इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने चीनी पीएम ली कियांग को संकेत दिया कि इटली बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव समझौते बाहर आ सकता।
जी20 समिट में पहुंची मेलोनी ने ली से कहा कि इटली चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के हस्ताक्षरित बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव से हटने की योजना बना रहा है।
मेलोनी ने कहा कि वह अभी भी बीजिंग के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखना चाहता है। इटली ने आधिकारिक तौर पर 2019 में समझौते पर हस्ताक्षर किए।
हालांकि, इटली को इस समझौते से हटने को लेकर चीनी नाराजगी का अंदेशा है। इससे मेलोनी दुविधा में हैं।
मेलोनी ने कहा कि वह आने वाले महीनों में बीजिंग का दौरा करेंगी ताकि संबंधों में कोई खटास न आए।
जी20 शिखर सम्मेलन में इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने को लेकर कई देशों ने मिलकर लिया है फैसला। इसको चीनी के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के विकल्प के रूप में देखा जा रहा।