Hindi

चीनी पीएम को मेलोनी ने दिया संकेत

इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने चीनी पीएम ली कियांग को संकेत दिया कि इटली बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव समझौते बाहर आ सकता।

Hindi

शी जिनपिंग के साथ हुआ था समझौता

जी20 समिट में पहुंची मेलोनी ने ली से कहा कि इटली चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के हस्ताक्षरित बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव से हटने की योजना बना रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

इटली चीन से चाहता है फ्रेंडली रिलेशन

मेलोनी ने कहा कि वह अभी भी बीजिंग के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखना चाहता है। इटली ने आधिकारिक तौर पर 2019 में समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Image credits: Our own
Hindi

सता रहा चीन की नाराजगी का डर

हालांकि, इटली को इस समझौते से हटने को लेकर चीनी नाराजगी का अंदेशा है। इससे मेलोनी दुविधा में हैं।

Image credits: Our own
Hindi

चीन जाकर फैसले से कराएंगी अवगत

मेलोनी ने कहा कि वह आने वाले महीनों में बीजिंग का दौरा करेंगी ताकि संबंधों में कोई खटास न आए।

Image credits: Our own
Hindi

नया इकोनॉमिक कॉरिडोर देगा चीन को चुनौती

जी20 शिखर सम्मेलन में इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने को लेकर कई देशों ने मिलकर लिया है फैसला। इसको चीनी के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के विकल्प के रूप में देखा जा रहा।

Image Credits: Our own