Hindi

सोफिया कुरैशी के बाद व्योमिका सिंह की जाती को लेकर क्यों उठ रह सवाल?

ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर भी विवादित बयान सामने आया है।

Hindi

जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल

सपा नेता रामगोपाल यादव ने उनके लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया है।

Image credits: social media
Hindi

व्योमिका सिंह को लेकर जाति पर टिप्पणी की

यूपी के मुरादाबाद में सपा नेता रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जाति पर टिप्पणी की।

Image credits: social media
Hindi

रामगोपाल यादव का विवादित बयान

उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें राजपूत समझकर चुप्पी साध ली, जबकि कर्नल सोफिया के मुस्लिम होने पर आपत्तिजनक बयान दिए गए।

Image credits: social media
Hindi

"तीनों अधिकारी PDA समुदाय से"

रामगोपाल यादव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले तीनों अधिकारी PDA समुदाय से हैं। उन्होंने पूछा कि जब युद्ध PDA ने लड़ा, तो भाजपा किस आधार पर इसका श्रेय ले रही है?

Image credits: social media

ये हैं दुनिया के 9 सबसे जहरीले बिच्छू, डंक मार दे तो दिखते हैं यमराज

ISRO का कमाल: PSLV-C61 से EOS-09 लॉन्च, जानिए इस मिशन की खूबियां

एशियाई शेर से पिग्मी हॉग तक, सिर्फ भारत में मिलते हैं ये 10 खास जानवर

कौन हैं ऑपरेशन सिंदूर के हीरो और बिहार का गौरव एयर मार्शल ए.के. भारती?