सोफिया कुरैशी के बाद व्योमिका सिंह की जाती को लेकर क्यों उठ रह सवाल?
ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर भी विवादित बयान सामने आया है।
National May 18 2025
Author: Swati Kumari Image Credits:social media
Hindi
जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल
सपा नेता रामगोपाल यादव ने उनके लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया है।
Image credits: social media
Hindi
व्योमिका सिंह को लेकर जाति पर टिप्पणी की
यूपी के मुरादाबाद में सपा नेता रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जाति पर टिप्पणी की।
Image credits: social media
Hindi
रामगोपाल यादव का विवादित बयान
उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें राजपूत समझकर चुप्पी साध ली, जबकि कर्नल सोफिया के मुस्लिम होने पर आपत्तिजनक बयान दिए गए।
Image credits: social media
Hindi
"तीनों अधिकारी PDA समुदाय से"
रामगोपाल यादव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले तीनों अधिकारी PDA समुदाय से हैं। उन्होंने पूछा कि जब युद्ध PDA ने लड़ा, तो भाजपा किस आधार पर इसका श्रेय ले रही है?