Hindi

11 राज्य, 700 शूटर, कैसे दाऊद के रास्ते पर बढ़ रहा लॉरेंस बिश्नोई

Hindi

दाऊद इब्राहिम की राह पर चल रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। NIA के अनुसार 700 शूटरों के साथ काम करने वाला यह गिरोह दाऊद इब्राहिम की राह पर चल रहा है।

Image credits: X-@ankit_miishra
Hindi

NIA ने दाऊद इब्राहिम से की है लॉरेंस बिश्नोई की तुलना

NIA ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार समेत 16 गैंगस्टरों के खिलाफ UAPA कानून के तहत चार्जशीट दाखिल की है। NIA ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तुलना दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी से की है।

Image credits: X-NIA
Hindi

लॉरेंस बिश्नोई ने तेजी से किया है गिरोह का विस्तार

NIA के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह ने अभूतपूर्व तरीके से विस्तार किया है। यह ठीक उसी तरह जैसे दाऊद इब्राहिम ने 90 के दशक में अपना नेटवर्क तैयार किया था।

Image credits: X-@RajendraRai_321
Hindi

दाऊद इब्राहिम ने ड्रग तस्करी से की थी शुरुआत

दाऊद इब्राहिम ने ड्रग तस्करी, टारगेट किलिंग और जबरन वसूली रैकेट के जरिए अपने नेटवर्क का विस्तार किया। बाद पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ मिलकर डी-कंपनी बनाई।

Image credits: X-@vaibhvpratap
Hindi

11 राज्यों में है बिश्नोई गिरोह का नेटवर्क

बिश्नोई गिरोह ने भी छोटे-मोटे अपराधों से शुरुआत की और अपना गिरोह बनाया। अब उत्तर भारत के 11 राज्यों में उसका नेटवर्क है।

Image credits: X-@MeghUpdates
Hindi

बिश्नोई गैंग में हैं 700 से ज्यादा शूटर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं। इनमें से 300 पंजाब से हैं। गैंग का संचालन सतविंदर सिंह उर्फ ​​गोल्डी बरार कर रहा है। कनाडा और भारतीय की एजेंसियों को उसकी तलाश है।

Image credits: X-@ocjain4
Hindi

बिश्नोई गिरोह ने जबरन वसूली से कमाये करोड़ों रुपए

2020-21 तक बिश्नोई गिरोह ने जबरन वसूली के जरिए करोड़ों रुपए कमाए थे। यह गैंग युवाओं को कनाडा या उनकी पसंद के किसी देश में भेजने का लालच देकर भर्ती करता है।

Image credits: X-@MithileshA2Y
Hindi

हरविंदर सिंह रिंदा बिश्नोई के शूटरों का करता है इस्तेमाल

पाकिस्तान में रहने वाला खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा पंजाब में टारगेट किलिंग और आपराधिक वारदातों के लिए बिश्नोई के शूटरों का इस्तेमाल करता है।

Image Credits: X-@Rana009