दिल्ली एयरपोर्ट ने उड़ानों में संभावित देरी को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जानिए क्या है वजह और ऐसे में क्या करें?
इसकी वजह हवा के पैटर्न में अचानक बदलाव है। ऐसा शुक्रवार को दोपहर के समय देखा गया।
पैसेंजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए दोपहर 12:30 से शाम 4:30 तक हवाई यातायात प्रबंधन के उपाय लागू किए जाएंगे। इससे उड़ानों में देरी संभव है।
वैसे प्रस्थान (Departure), टर्मिनल सेवाएं और रनवे संचालन सामान्य रहेगा। पर कुछ आने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है।
अपनी फ्लाइट की स्थिति चेक करें। एयरलाइन से संपर्क बनाए रखें। एयरपोर्ट समय से पहले पहुंचें। यात्रा की योजना में फ्लेक्सिबिलिटी रखें।
आपको बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट दुनिया का नौंवा सबसे बिजी एयरपोर्ट है।
कौन है याकूब तुसी? जिन्होंने औरंगजेब की कब्र को लेकर UN को लिखी चिट्ठी
Navodaya School से भी बेहतर है ये स्कूल, एडमिशन लेने के बाद करियर होगा सेट
2 दिन में घूमें हरिद्वार और ऋषिकेश की ये 5 शानदार जगहें
Ambani के स्कूल में कैसे मिलती है एडमिशन? LKG की फीस सुनकर रह जाएंगे दंग