दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक्स पोस्ट में बताया है कि शनिवार (25 मई) को मतदान की वजह से मेट्रो ट्रेन की सेवाएं सुबह चार बजे से शुरू हो जाएंगी।
दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह चार बजे से 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. उसके बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन आम दिनों की तरह संचालित होंगी.
दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने लोगों से बदले टाइम टेबल के हिसाब से 25 मई को अपनी यात्रा निर्धारित करने की अपील की है।
दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर दो दिन के लिए शराब की दुकान बंद रखने (ड्राई डे) का आदेश दिया गया है।
दिल्ली में शराब की दुकानें 23 मई को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद से यानी शाम 6 बजे से ही बंद हैं।
25 मई को मतदान पूरे होने तक गाजियाबाद बॉर्डर से 100 मीटर की दूरी तक सभी शराब की दुकान बंद रहेंगी।