Hindi

एक 'दर्द' जो दिल में दबाकर चले गए मनमोहन सिंह, काश ! हो जाती पूरी...

Hindi

एक इच्छा जो पूरी नहीं कर पाए मनमोहन सिंह

92 साल की उम्र में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और आर्थिक सुधारों के जनक डॉ. मनमोहन सिंह इस दुनिया से चले गए। जाते-जाते एक चाहत उनके दिल में ही दबी रह गईं, जो कभी पूरी नहीं हो पाई।

Image credits: Social Media
Hindi

मनमोहन सिंह कभी अपना गांव नहीं भूल पाए

डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर, 1932 को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ था। बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया लेकिन जेहन से कभी गांव नहीं निकला और यादें हमेशा ताजा रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

मनमोहन सिंह का गांव छूटा, यादे नहीं

मनमोहन सिंह काफी छोटे थे, तब उनकी मां का निधन हो गया था। उनकी परवरिश दादा ने की लेकिन एक देंगे में उनकी हत्या कर दी गई। फिर पिता के पास पेशावर गए। विभाजन बाद भारत आ गए।

Image credits: Social Media
Hindi

मनमोहन सिंह की वो चाहत जो पूरी नहीं हुआ

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने एक इंटरव्यू में बताया, 'जब मनमोहन सिंह विदेश में नौकरी करते,तब पाकिस्तानी दोस्त के साथ रावलपिंडी गए थे लेकिन अपने गांव नहीं जा पाए थे, जिसका मलाल रहा'

Image credits: Social Media
Hindi

एक बार अपने गांव जाना चाहते थे मनमोहन सिंह

राजीव शुक्ला ने बताया, 'प्रधानमंत्री रहते मनमोहन सिंह एक बार पाकिस्तान अपने गांव जाना चाहते थे, जहां पले-बढ़े थे। उस स्कूल जाना चाहते थे, जहां पढ़े थे लेकिन कभी जा नहीं पाए।'

Image credits: X-Rahul Gandhi
Hindi

मनमोहन सिंह ने कही थी दिल की बात

राजीव शुक्ला ने कहा, 'एक बार मैं मनमोहन सिंह के साथ पीएम हाउस में बैठा था। बातचीत में उन्होंने कहा मेरा पाकिस्तान जाने का बहुत मन है। मैं एक बार अपने गांव जाना चाहता हूं।'

Image credits: X- B L Santhosh
Hindi

अपना स्कूल देखना चाहते थे मनमोहन सिंह

जब राजीव शुक्ला ने पूर्व पीएम से पूछा कि क्या अपना पुश्तैनी घर देखना चाहते हैं, तब जवाब था 'मेरा घर तो काफी पहले खत्म हो गया, मैं तो वो स्कूल देखना चाहता हूं जहां चौथी तक पढ़ा था'

Image credits: X-Nirmala Sitharaman
Hindi

मनमोहन सिंह के गांव का नाम

कभी ऐसा संयोग नहीं बना कि मनमोहन सिंह गांव जाकर स्कूल देख पाए, जहां से शुरुआती शिक्षा ली।' वह स्कूल पाकिस्तान के गाह गांव में है। जिसका नाम अब मनमोहन सिंह गवर्नमेंट बॉयज स्कूल है।

Image credits: X-Rahul Gandhi

कौन हैं योगी के वो मंत्री जो 3 साल तक रहे मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड

दोस्तों की इस बात से शरमा जाते मनमोहन सिंह,यहां बिताते सबसे ज्यादा समय

हिस्ट्री की प्रोफेसर से मनमोहन ने की थी शादी, जानें कौन हैं बेटियां

Year Ender 2024: UPI से हाइपरसोनिक मिसाइल तक, भारत को मिली ये सफलताएं