पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 26 दिसंबर को अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार शनिवार 28 दिसंबर को किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और पूर्व आईपीएस असीम अरुण तीन साल तक मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड रह चुके हैं। वे SPG की क्लोज प्रोटेक्शन टीम का हिस्सा थे।
असीम अरुण ने मनमोहन सिंह के साथ बिताए यादगार लम्हे शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि सिंह साहब के पास अपनी एक ही कार मारुति 800 थी।
असीम के मुताबिक, मनमोहन सिंह मुझसे कहते थे- असीम मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं। मेरी गड्डी तो एक ही है मारुति। जब भी हम उस गाड़ी के सामने से निकलते, तो वे उसे जी भरकर निहारते थे।
असीम अरुण के मुताबिक, मैं उनसे कहता- सर ये गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है, इसके सिक्योरिटी फीचर्स ऐसे हैं जिसके लिए एसपीजी ने इसे लिया है।
जब कारकेड उनकी मारुति के सामने से निकलता तो वे मन भर उसे देखते। जैसे संकल्प दोहरा रहे हों कि मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूं। करोड़ों की गाड़ी पीएम की है, मेरी तो ये मारुति है।
असीम अरुण वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री हैं। वे उत्तर प्रदेश विधान सभा में कन्नौज से बीजेपी के विधायक हैं।
बता दें कि मनमोहन लंबे समय से बीमार थे। 26 दिसंबर को घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली के AIIMS लाया गया, जहां रात 9:51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
मनमोहन सिंह 2004 में देश के 14वें प्रधानमंत्री बने थे। उन्होंने मई 2014 तक इस पद पर अपने दो कार्यकाल पूरे किए। वे देश के पहले सिख प्रधानमंत्री भी बने।