Hindi

कौन हैं योगी के वो मंत्री जो 3 साल तक रहे मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड

Hindi

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 26 दिसंबर को अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार शनिवार 28 दिसंबर को किया जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

योगी के मंत्री असीम अरुण 3 साल रहे मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और पूर्व आईपीएस असीम अरुण तीन साल तक मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड रह चुके हैं। वे SPG की क्लोज प्रोटेक्शन टीम का हिस्सा थे।

Image credits: Social media
Hindi

असीम अरुण ने मनमोहन सिंह के साथ बिताए पलों को किया याद

असीम अरुण ने मनमोहन सिंह के साथ बिताए यादगार लम्हे शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि सिंह साहब के पास अपनी एक ही कार मारुति 800 थी।

Image credits: X-Rahul Gandhi
Hindi

मेरी गड्डी तो एक ही है मारुति

असीम के मुताबिक, मनमोहन सिंह मुझसे कहते थे- असीम मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं। मेरी गड्डी तो एक ही है मारुति। जब भी हम उस गाड़ी के सामने से निकलते, तो वे उसे जी भरकर निहारते थे।

Image credits: X-Rahul Gandhi
Hindi

ये गाड़ी आपकी सिक्योरिटी फीचर्स की वजह से SPG में है

असीम अरुण के मुताबिक, मैं उनसे कहता- सर ये गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है, इसके सिक्योरिटी फीचर्स ऐसे हैं जिसके लिए एसपीजी ने इसे लिया है।

Image credits: X-Nirmala Sitharaman
Hindi

करोड़ों की गाड़ी PM की, मेरी तो ये मारुति है

जब कारकेड उनकी मारुति के सामने से निकलता तो वे मन भर उसे देखते। जैसे संकल्प दोहरा रहे हों कि मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूं। करोड़ों की गाड़ी पीएम की है, मेरी तो ये मारुति है।

Image credits: X- B L Santhosh
Hindi

कौन हैं असीम अरुण

असीम अरुण वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री हैं। वे उत्तर प्रदेश विधान सभा में कन्नौज से बीजेपी के विधायक हैं।

Image credits: Facebook/Asim Arun
Hindi

लंबे समय से बीमार थे मनमोहन सिंह

बता दें कि मनमोहन लंबे समय से बीमार थे। 26 दिसंबर को घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली के AIIMS लाया गया, जहां रात 9:51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

Image credits: Wikepedia
Hindi

2004 में देश के 14वें प्रधानमंत्री बने मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह 2004 में देश के 14वें प्रधानमंत्री बने थे। उन्होंने मई 2014 तक इस पद पर अपने दो कार्यकाल पूरे किए। वे देश के पहले सिख प्रधानमंत्री भी बने।

Image credits: X- Narendra Modi

दोस्तों की इस बात से शरमा जाते मनमोहन सिंह,यहां बिताते सबसे ज्यादा समय

हिस्ट्री की प्रोफेसर से मनमोहन ने की थी शादी, जानें कौन हैं बेटियां

Year Ender 2024: UPI से हाइपरसोनिक मिसाइल तक, भारत को मिली ये सफलताएं

विमान यात्रा करनी है तो जानें बैग से जुड़े ये नियम, परेशानी से बचेंगे