Hindi

विमान यात्रा करनी है तो जानें बैग से जुड़े ये नियम, परेशानी से बचेंगे

Hindi

7kg का एक हैंड बैग ले जा सकेंगे यात्री

BCAS (Bureau of Civil Aviation Security) ने बुधवार को नई हैंड बैगेज नीति पेश की है। अब यात्रियों को 7kg तक वजन का केवल 1 हैंड बैगेज ले जाने की अनुमति होगी।

Image credits: X- Air India
Hindi

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान दोनों जगह लागू होंगे नए नियम

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान दोनों में यह नियम लागू होगा। यात्री एक बैग ही विमान के केबिन में ले जा सकेंगे। अधिक बैग है तो उसे चेक इन के लिए देना होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

सुरक्षा चौकियों पर भीड़ कम करने के लिए हुए बदलाव

यह बदलाव एयरपोर्ट के सुरक्षा चौकियों पर यात्रियों की बढ़ रही भीड़ को देखते हुए किया गया है। ज्यादा हैंड बैग होने से उनकी जांच करने में अधिक समय लगता है।

Image credits: Freepik
Hindi

एयर इंडिया के यात्री 7kg का बैग ले जा सकेंगे

एयर इंडिया के विमान में इकोनॉमी और प्रीमियम इकोनॉमी यात्रियों के लिए 7kg तक का हैंड बैगेज ले जाने की सीमा है। फर्स्ट और बिजनेस क्लास के यात्री 10kg तक का हैंड बैगेज ले जा सकते हैं।

Image credits: X- Air India
Hindi

हैंड बैगेज की ऊंचाई और लंबाई भी तय

हैंड बैगेज की ऊंचाई 55 सेमी (21.6 इंच), लंबाई 40 सेमी (15.7 इंच) और चौड़ाई 20 सेमी (7.8 इंच) से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Image credits: X- Air India
Hindi

2 मई 2024 से पहले टिकट लेने वालों को छूट

2 मई 2024 से पहले टिकट लेने वालों के लिए छूट है। एयर इंडिया में इकोनॉमी के लिए 8kg, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए 10kg और फर्स्ट क्लास के लिए 12kg तक की अनुमति है।

Image credits: X- Air India
Hindi

इंडिगो एयरलाइंस के यात्री के लिए ये है नियम

इंडिगो एयरलाइंस के यात्री 7kg तक के बैग केबिन में ले जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त यात्री छोटा लैपटॉप बैग या लेडिज पर्स (3kg से अधिक नहीं) ले जा सकते हैं।

Image credits: X-IndiGo
Hindi

बड़ा बैग ले गए तो हो सकती है परेशानी

अगर आप तय वजन या आकार से बड़ा बैग ले जा रहे हैं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको अधिक पैसे भी देने पड़ सकते हैं।

Image credits: X-IndiGo

संसद में घमासान: अडाणी से अंबेडकर तक, शीतकालीन सत्र का पूरा लेखा-जोखा

क्या राहुल गांधी ने किया बीजेपी सांसद को घायल? कौन हैं प्रताप सारंगी

क्या कोई सांसद किसी दूसरे MP को दे सकता है धक्का, जानें नियम-सजा

70 की उम्र में भी कुंवारे हैं ओडिशा के मोदी, साधु बनते-बनते बने मंत्री