डॉ.अंबेडकर पर अमित शाह के बयान के बाद संसद में मचे बवाल के दौरान हुए प्रदर्शन में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी कथित तौर पर घायल हो गए।
सारंगी और बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी द्वारा एक सांसद को धक्का दिए जाने से सांसद के उनके ऊपर गिरने से वह घायल हो गए।
सारंगी के कथित तौर पर घायल होने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरने के साथ एफआईआर भी दर्ज कराया है।
राहुल गांधी ने आरोप खारिज करते हुए मीडिया के मौजूदा कैमरों से फुटेज देखने की बात कही। खड़गे ने बीजेपी सांसदों पर उनको धकलने का आरोप लगाया।
प्रताप सारंगी ओडिशा के बालासोर या बालेश्वर लोकसभा से बीजेपी सांसद हैं।
बालासोर जिला के नीलगिरी के रहने वाले प्रताप सारंगी का जन्म 4 जनवरी 1955 में हुआ था। वह आदिवासियों के लिए कई स्कूल चलाते हैं।
69 साल के प्रताप सारंगी, मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री रह चुके हैं। उनको 2021 में मंत्रिमंडल विस्तार में जगह दी गई थी लेकिन मोदी 3.0 में बाहर रखा गया।
क्या कोई सांसद किसी दूसरे MP को दे सकता है धक्का, जानें नियम-सजा
70 की उम्र में भी कुंवारे हैं ओडिशा के मोदी, साधु बनते-बनते बने मंत्री
One Nation One Election: वोटिंग के दौरान सदन से गायब रहे ये सांसद
बीजेपी या कांग्रेस...वन नेशन वन इलेक्शन से किसे ज्यादा फायदा?