Hindi

कौन हैं बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी जो फिर हेडलाइन बने हुए हैं?

डॉ.अंबेडकर पर अमित शाह के बयान के बाद संसद में मचे बवाल के दौरान हुए प्रदर्शन में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी कथित तौर पर घायल हो गए।

Hindi

राहुल गांधी पर लगा प्रताप सारंगी को गिराने का आरोप

सारंगी और बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी द्वारा एक सांसद को धक्का दिए जाने से सांसद के उनके ऊपर गिरने से वह घायल हो गए।

Image credits: Our own
Hindi

बीजेपी ने राहुल गांधी पर कराया एफआईआर

सारंगी के कथित तौर पर घायल होने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरने के साथ एफआईआर भी दर्ज कराया है।

Image credits: Our own
Hindi

राहुल गांधी ने किया खारिज, बोले मीडिया के फुटेज दे लीजिए

राहुल गांधी ने आरोप खारिज करते हुए मीडिया के मौजूदा कैमरों से फुटेज देखने की बात कही। खड़गे ने बीजेपी सांसदों पर उनको धकलने का आरोप लगाया।

Image credits: Our own
Hindi

ओडिशा के इस फेमस क्षेत्र से सांसद

प्रताप सारंगी ओडिशा के बालासोर या बालेश्वर लोकसभा से बीजेपी सांसद हैं।

Image credits: Our own
Hindi

आदिवासी स्कूलों का करते हैं संचालन

बालासोर जिला के नीलगिरी के रहने वाले प्रताप सारंगी का जन्म 4 जनवरी 1955 में हुआ था। वह आदिवासियों के लिए कई स्कूल चलाते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

मोदी 2.0 के कैबिनेट विस्तार में बनाए गए थे मंत्री

69 साल के प्रताप सारंगी, मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री रह चुके हैं। उनको 2021 में मंत्रिमंडल विस्तार में जगह दी गई थी लेकिन मोदी 3.0 में बाहर रखा गया।

Image credits: Our own

क्या कोई सांसद किसी दूसरे MP को दे सकता है धक्का, जानें नियम-सजा

70 की उम्र में भी कुंवारे हैं ओडिशा के मोदी, साधु बनते-बनते बने मंत्री

One Nation One Election: वोटिंग के दौरान सदन से गायब रहे ये सांसद

बीजेपी या कांग्रेस...वन नेशन वन इलेक्शन से किसे ज्यादा फायदा?