केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में 'वन नेशन वन इलेक्शन' बिल पेश किया। हालांकि, इस दौरान बीजेपी के करीब 10 सांसद गैरहाजिर रहे।
BJP ने एक दिन पहले सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया था, बावजूद इसके बिल पर वोटिंग के दौरान ये सांसद नदारद थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो गायब रहने वाले सांसदों में कई केंद्रीय मंत्री भी हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी अब इन सांसदों को नोटिस जारी करने वाली है।
बता दें कि 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल पेश होने के दौरान पक्ष में सिर्फ 269 वोट पड़े। इसके बाद कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा- इन्हें दो तिहाई बहुमत कैसे मिलेगा।
BJP सूत्रों के मुताबिक, वोटिंग के दौरान गायब रहने वाले सांसदों में जगदंबिका पाल, शांतनु ठाकुर, बीवाई राघवेंद्र, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा विजय बघेल, उदयराज भोंसले, भागीरथ चौधरी, जगन्नाथ सरकार और जयंत कुमार रॉय भी वोटिंग के दौरान मौजूद नहीं थे।
इसके अलावा NDA अलायंस में जनसेना पार्टी से बालासौरी भी सदन में मौजूद नहीं थे। पार्टी सभी सांसदों को व्हिप का उल्लंघन करने के मामले में नोटिस जारी करेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हिप जारी होने के बाद अगर कोई सांसद गैरहाजिर रहता है तो उसे पार्टी को जवाब देना होता है। पार्टी अगर जवाब से संतुष्ट नहीं है तो एक्शन लिया जा सकता है।