Hindi

70 की उम्र में भी कुंवारे हैं ओडिशा के मोदी, साधु बनते-बनते बने मंत्री

Hindi

राहुल गांधी पर प्रताप सारंगी के आरोप

ओडिशा के बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी संसद में गिरने से चोटिल हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धक्का दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

सारंगी को कहते हैं ओडिशा का मोदी

4 जनवरी 1955 को बालासोर जिले के नीलगिरि गांव में जन्में प्रताप सारंगी ने कभी सोचा नहीं था वह राजनेता बनेंगे। वह तो साधु बनने वाले थे। उन्हें ओडिशा का मोदी कहा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

सारंगी 2024 में दूसरी बार बने सासंद

सारंगी 2024 में दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीते। उन्हें नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में मंत्री बनाया गया है। उऩके पास सूक्ष्म, लघु पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन की जिम्मेदारी है।

Image credits: social media
Hindi

इसलिए नहीं बन पाए साधु

सारंगी नीलगिरी से ग्रेजुएशन करने के बाद वे साधु बनने के लिए रामकृष्ण मठ चले गए थे। लेकिन वहां उन्हें यह कहकर वापस लौटा दिया कि उनकी मां जिंदा हैं, उनकी सेवा करनी चाहिए। 

Image credits: social media
Hindi

अभी भी अकले रहते हैं सारंगी

सासंद प्रताप सारंगी सादगी के लिए जाने जाते हैं, अभी भी वो साइकिल से चलते हैं। उनका नेचर धार्मिक है, उन्होंने शादी नहीं की, वह अपनी मां के निधन के बाद से सारंगी अकेले रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सारंगी बचपन से ही RSS संघ से जुड़े थे

सारंगी बचपन से ही RSS संघ से जुड़े थे। बाद में BJP में शामिल हुए, वह 2004 और 2009 में नीलगिरि से दो बार विधायक बने थे। उन्होंने अरबपति बीजेडी नेता रबींद्र कुमार जेना को हराया है।

Image credits: social media

One Nation One Election: वोटिंग के दौरान सदन से गायब रहे ये सांसद

बीजेपी या कांग्रेस...वन नेशन वन इलेक्शन से किसे ज्यादा फायदा?

रेप किया तो बनोगे नामर्द, भारत में उठी मांग, जानें कहां लागू है ये लॉ

पीएम मोदी के 11 संकल्प, जानते हैं आप?