Hindi

क्या कोई सांसद किसी दूसरे MP को दे सकता है धक्का, जानें नियम-सजा

Hindi

बाबा साहेब अंबेडकर पर सियासत

बाबा साहेब अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान बाद सियासत तेज हो गई है। मामले ने तब और तूल पकड़ ली, जब बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया

Image credits: Twitter
Hindi

प्रताप चंद्र सारंगी चोटिल

संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्सी में प्रताप सारंगी नीचे गिर गए, उन्हें चोट आई है। इसके बाद राहुल गांधी पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने BJP सांसद को धक्का दिया, जिससे मामला बिगड़ गया।

Image credits: social media
Hindi

क्या कोई सांसद किसी दूसरे को धक्का मार सकता है

संविधान में सांसदों-विधायकों के लिए कुछ विशेषाधिकार हैं। जिन्हें इम्यूनिटी कहते हैं। ये अधिकार उन्हें बिना किसी दबाव के लोकतांत्रिक तरीके से अपना काम करने के लिए सुरक्षा देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्या सांसद को धक्का मारने पर राहुल गांधी को सजा होगी

संविधान का अनुच्छेद 105 संसद और उसके सदस्यों को उनके कामकाज को तय करने के लिए कुछ शक्तियां, विशेषाधिकार देता है, जो उन्हें कई मामलों में गिरफ्तारी से छूट देती है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

सांसदों को क्या-क्या छूट मिलती है

संसद के सदस्य सदन में अपने विचार रख सकते हैं, किसी सदस्य की किसी बात को पूरी आजादी से रख सकते हैं, सांसद गिरफ्तारी, नजरबंदी, दोषसिद्धी की जानकारी संसद को दी जाती है।

Image credits: Twitter
Hindi

क्या संसद में किसी सांसद की गिरफ्तारी हो सकती है

संविधान का नियम कहता है कि सभापति की अनुमति के बिना सदन के अंदर किसी भी सांसद को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

क्या धक्का-मुक्की पर राहुल गांधी पर कार्रवाई होगी

संसद में सांसदों द्वारा धक्का-मुक्की या मारपीट जैसा मामला अभी तक नहीं आया है। संविधान या संसद नियमावली में इसका जिक्र नहीं है, ऐसे में साफ है कि ऐसा होने पर विशेषाधिकार नहीं मिलेगा

Image credits: social media
Hindi

क्या धक्का-मुक्की पर एक्शन होगा

जब किसी सांसद को उसका विशेषाधिकार नहीं मिलेगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है, मतलब अगर राहुल गांधी पर आरोप सिद्ध होता है तो उन पर कानूनी एक्शन हो सकता है।

Image credits: Getty

70 की उम्र में भी कुंवारे हैं ओडिशा के मोदी, साधु बनते-बनते बने मंत्री

One Nation One Election: वोटिंग के दौरान सदन से गायब रहे ये सांसद

बीजेपी या कांग्रेस...वन नेशन वन इलेक्शन से किसे ज्यादा फायदा?

रेप किया तो बनोगे नामर्द, भारत में उठी मांग, जानें कहां लागू है ये लॉ