शीतकालीन सत्र: 20 दिनों के सत्र में 12 दिन दस मिनट भी काम नहीं
संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को खत्म हो गया। 25 नवम्बर से शुरू हुआ यह सत्र 20 दिसंबर को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
National Dec 20 2024
Author: Dheerendra Gopal Image Credits:Getty
Hindi
अडाणी-मणिपुर से लेकर अंबेडकर तक को लेकर मचा बवाल
अडाणी, मणिपुर और अंबेडकर के मुद्दे पर पूरा शीतकालीन सत्र हंगामादार रहा। 18वीं लोकसभा के पहले शीतकालीन सत्र में 20 बैठकें हुईं।
Image credits: Our own
Hindi
20 दिनों में 105 घंटे कार्यवाही
दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा) में लगभग 105 घंटे कार्यवाही चली। लोकसभा की प्रोडक्टिविटी 57.87%, राज्यसभा में 41% रही।
Image credits: Our own
Hindi
चार बिल पेश, एक भी पास नहीं
शीतकालीन सत्र में संसद में सरकार ने चार बिल पेश किए। लेकिन कोई पारित नहीं हो सका। सबसे चर्चित, एक देश-एक चुनाव के लिए पेश हुआ 129 वें संविधान (संशोधन) बिल रहा।
Image credits: Getty
Hindi
वन नेशन-वन इलेक्शन जेपीसी को भेजा
वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए पेश हुआ 129 वें संविधान (संशोधन) बिल को रिव्यू के लिए JPC के पास भेजा गया। कमेटी में लोकसभा से 27 और राज्यसभा से 12 सांसदों को चुना गया है।
Image credits: social media
Hindi
अंबेडकर पर अमित शाह के बयान ने आखिरी दो दिन जमकर हंगामा
सत्र की शुरुआत अडाणी मुद्दे पर हंगामे से हुई। फिर विपक्षी सांसदों ने मणिपुर और किसानों का मुद्दा भी उठाया। सत्र खत्म होते-होते अंबेडकर मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ।
Image credits: Instagram
Hindi
सांसदों के बीच धक्का-मुक्की
अंबेडकर पर बवाल के दौरान 19 दिसंबर को तो बात धक्का-मुक्की पर आ गई। दो BJP सांसद घायल हो गए। राहुल पर आरोप लगा। उनके खिलाफ FIR हो गई।
Image credits: Our own
Hindi
प्रश्नकाल किसी भी दिन 10 मिनट से अधिक नहीं
शीतकालीन सत्र 20 दिन का रहा लेकिन 12 दिन लोकसभा में प्रश्नकाल 10 मिनट से अधिक नहीं चला।
Image credits: Getty
Hindi
लोकसभा में 16 तो राज्यसभा में 17 घंटे संविधान पर चर्चा
संविधान पर चर्चा के दौरान लोकसभा में 16 घंटे जबकि राज्यसभा में 17 घंटे बहस हुई।