Hindi

चीन-पाकिस्तान की बढ़ेगी धड़कनें! भारत को मिलने जा रहा ये खास हथियार

Hindi

नरेंद्र मोदी ने बाइडेन से बात कर पक्की की डील

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बातचीत की है। इस दौरान 31 MQ-9B प्रिडेटर ड्रोन की डील पक्की की गई। इससे चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मनों को सावधान हो जाना चाहिए।

Image credits: General Atomics Aeronautical
Hindi

31 MQ-9B ड्रोन खरीदने जा रहा भारत

भारत MQ-9B के 16 स्काई गार्जियन और 15 सी गार्जियन मॉडल खरीदने जा रहा है। इससे भारत की खुफिया, निगरानी और टोही क्षमताओं में वृद्धि होगी। इस पर 33,310 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे।

Image credits: General Atomics Aeronautical
Hindi

टारगेट को नहीं लगती MQ-9B की भनक

MQ-9B प्रीडेटर की सबसे बड़ी खासियत बिना शोर किए काम करने की है। यह 250 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है और टारगेट को इसकी भनक तक नहीं लगती, जब तक अपनी आंखों से देख न ले।

Image credits: General Atomics Aeronautical
Hindi

50 हजार फीट तक उड़ सकता है MQ-9B प्रीडेटर

MQ-9B प्रीडेटर 50 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। इसकी अधिकतम रफ्तार 442 km/h है। यह लगातार 40 घंटे तक उड़ सकता है।

Image credits: General Atomics Aeronautical
Hindi

कई तरह के मिसाइल कर सकता है फायर

MQ-9B ड्रोन को किसी भी मौसम में लंबे मिशन पर तैनात किया जा सकता है। इसे हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के अलावा, हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से भी लैस कर सकते हैं।

Image credits: General Atomics Aeronautical
Hindi

एक बार में 3218km तक उड़ सकता है MQ-9B ड्रोन

MQ-9B ड्रोन 4 मिसाइलों और लगभग 450 किलोग्राम बम सहित करीब 1,700kg वजन लेकर उड़ सकता है। यह एक बार में 3218km की यात्रा कर सकता है।

Image credits: General Atomics Aeronautical
Hindi

इंडियन नेवी को मिलेंगे 15 MQ-9B ड्रोन

15 MQ-9B ड्रोन इंडियन नेवी को मिलेंगे। सेना और वायुसेना को 8-8 ड्रोन मिलेंगे। इनकी मदद से चीन और पाकिस्तान से लगी सीमा की बेहतर निगरानी हो सकेगी।

Image credits: General Atomics Aeronautical
Hindi

चीन-पाकिस्तान की जानकारी जुटाना होगा आसान

MQ-9B भारत में उड़ते हुए भी चीन और पाकिस्तान के सामरिक ठिकानों की जासूसी कर पाएगा। इससे किसी खास क्षेत्र की लंबे समय तक निगरानी आसान होगी।

Image Credits: General Atomics Aeronautical