Hindi

तिरुपति बालाजी की मूर्ति को आता है पसीना, असली हैं बाल, जानें 10 Facts

Hindi

1. असली हैं बालाजी मूर्ति पर लगे बाल

तिरुपति मंदिर में भगवान वेंकटेश्‍वर स्‍वामी की मूर्ति पर लगे बाल असली हैं, जो मुलायम रहते हैं, कभी नहीं उलझते। कहा जाता है कि गंधर्व राजकुमारी नीला देवी ने इन्हें उपहार में दिए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

2. भगवान बालाजी को आता है पसीना

तिरुपति बालाजी मंदिर का वातावरण हमेशा ठंडा रखा जाता है। मान्‍यता है कि बालाजी को काफी गर्मी लगती है। उनके शरीर पर पसीने की बूंद भी देखने को मिलती है। उनकी पीठ नम रहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

3. समुद्र की लहरों की आवाज सुनाई देती है

कहा जाता है कि भगवान वेंकटेश की प्रतिमा पर कान लगाकर सुनने पर समुद्र की लहरों की आवाज बड़ी ही आसानी से सुनाई पड़ती है। यही कारण है कि मंदिर में प्रतिमा हमेशा नम रहती है।

Image credits: X Twitter
Hindi

4. मां लक्ष्मी करती हैं निवास

माना जाता है कि देवी लक्ष्मी भगवान वेंकटेश्वर के हृदय में रहती हैं।हर गुरुवार बालाजी का पूरा श्रृंगार उतार जब स्नान करवाने चंदन का लेप हटाया जाता है तो लक्ष्मी जी की छवि उभर आती है

Image credits: Instagram
Hindi

5. हमेशा जलता रहता है दीया

भगवान बालाजी के मंदिर में एक दीया है, जो हमेशा जलता रहता है। इस दीए में न तो कभी तेल डाला जाता है और ना ही कभी घी। कोई नहीं जानता कि दीपक को किसने और कब जलाया था।

Image credits: X
Hindi

6. बालाजी मंदिर मे अनोखी छड़ी

मंदिर में मुख्‍य द्वार की दाईं ओर 1 अनोखी छड़ी है। बचपन में इसी से भगवान बालाजी की पिटाई होने से उनकी ठुड्डी पर चोट लग गई थी। घाव भरने के लिए हर शुक्रवार चंदन का लेप लगाया जाता है।

Image credits: facebook
Hindi

7. मुकुट में सबसे बड़ा पन्ना

भगवान वेंकटेश्वर के मुकुट में 'मेरु पाचा' नाम का एक विशाल पन्ना (Emerald) लगा है, जो दुनिया के सबसे बड़े पन्नों में से एक माना जाता है। इसका वजन करीब 96 कैरेट है।

Image credits: Instagram
Hindi

8. अनोखी है बालाजी की प्रतिमा की जगह

जब भगवान बालाजी के गर्भ गृह में जाकर देखेंगे तो ऐसा लगता है कि मूर्ति गर्भ गृह के बीचो-बीच है। जब गर्भ गृह से बाहर आकर देखेंगे तो लगता है कि मूर्ति दाईं ओर है। यह आजतक रहस्य बना है

Image credits: Facebook
Hindi

9. भगवान को नीचे धोती और ऊपर साड़ी

भगवान बालाजी की प्रतिमा का हर दिन प्रतिदिन नीचे धोती और ऊपर साड़ी से श्रृंगार किया जाता है। मान्‍यता है कि बालाजी में ही माता लक्ष्‍मी का भी रूप समाहित है।

Image credits: Instagram
Hindi

10. अनोखे गांव से आता है भगवान का चढ़ावा

बालाजी मंदिर से 23 किमी दूर एक अनोखा गांव है। जहां बाहरी नहीं जा सकते हैं। बालाजी को चढ़ाने फल, फूल, दूध, दही, घी यहीं से आते हैं। गांव में महिलाएं सिले कपड़े नहीं पहनती हैं।

Image Credits: Getty