Hindi

पाक के F-16 को हर मामले में टक्कर देता है तेजस, जानें कौन कितना खास

Hindi

जल्द वायु सेना में शामिल होगा Tejas Mk 1A

भारत का अपना लड़ाकू विमान तेजस एमके 1ए (Tejas Mk 1A) जल्द ही वायु सेना में शामिल होने वाला है। इसका पहला बैच अक्टूबर में IAF को मिलेगा।

Image credits: X-Indian Air Force
Hindi

पाकिस्तान के F-16 से होगा तेजस एमके 1ए का मुकाबला

जंग की नौबत आई तो तेजस एमके 1ए का मुकाबला पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट से होगा। ऐसे में आइए तुलना करके देखते हैं कि दोनों लड़ाकू विमान के बीच कितना अंतर है।

Image credits: X-@kadonkey
Hindi

अमेरिकी विमान है F-16

तेजस को भारत में विकसित किया गया है। दूसरी ओर F-16 अमेरिकी विमान है। इसे रिपेयर भी करना हो तो पाकिस्तान अमेरिका की ओर देखता है।

Image credits: X-@kadonkey
Hindi

तेजस और F-16, दोनों में है एक इंजन

तेजस और F-16 दोनों एक इंजन वाले लड़ाकू विमान हैं। इनमें एक सीट होता है। आकार में तेजस F-16 से छोटा है।

Image credits: X-HCL
Hindi

तेजस से भारी है F-16

तेजस का वजन (सिर्फ विमान) 6550kg है। F-16 का वजन 8600kg है। तेजस अधिकतम 13500kg वजन लेकर उड़ सकता है। वहीं, F-16 19,200kg वजन लेकर उड़ सकता है।

Image credits: X-Lockheed Martin
Hindi

अधिक ताकतवर है F-16 का इंजन

तेजस में जनरल इलेक्ट्रिक का F404-GE-IN20 इंजन लगा है। यह 20,200 lb का थ्रस्ट पैदा करता है। वहीं, F-16 का F110-GE-100 28,600lb का थ्रस्ट पैदा करता है। F-16 का इंजन अधिक ताकतवर है।

Image credits: X-@kadonkey
Hindi

F-16 से ज्यादा फुर्तीला है तेजस

तेजस की अधिकतम रफ्तार 1975km/h है। वहीं, F-16 की अधिकतम रफ्तार 2120 km/h है। छोटे आकार और कम वजन के चलते तेजस F-16 से ज्यादा फुर्तीला है।

Image credits: X-Indian Air Force
Hindi

F-16 का रेंज है तेजस से अधिक

तेजस का रेंज 3200km है। वहीं, F-16 का रेंज 4220km है। तेजस 54134 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। वहीं, F-16 50000 फीट की ऊंचाई तक जाता है।

Image credits: X-@RealAirPower1
Hindi

कई तरह के मिसाइल लेकर उड़ता है तेजस

तेजस के पास 23mm का GSh-23 ट्वीन बैरल तोप है। यह हवा से हवा में मार करने वाले शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग रेंज मिसाइल से लैस है। यह हवा से जमीन पर मार करने वाले मिसाइल भी ले जाता है।

Image credits: X-HCL
Hindi

F-16 के पास हैं कई तरह के हवा से हवा में मार करने वाले मिसाइल

F-16 के पास 20mm का M61A1 कैनन है। इसे AIM-9, AIM-120 और AMRAAM जैसे हवा से हवा में मार करने वाले मिसाइल से लैस कर सकते हैं। यह हवा से जमीन और समुद्र पर भी हमला कर सकता है।

Image Credits: X-Rishav Gupta