प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 74 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था।
गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के बाद 2014 में वो पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने। तब से वो लगातार तीसरी बार पीएम हैं। वैसे, क्या आप जानते हैं पीएम मोदी एक महीने में कितना कमाते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री का वेतन भारत सरकार देती है। उनकी सैलरी 1 लाख 66 हजार रुपये है। हर महीने सैलरी के अलावा उन्हें कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को PM आवास के अलावा हाई प्रोफाइल सिक्योरिटी, मेडिकल एक्सपेंस और बाकी कई तरह के अलाउंस भी मिलते हैं।
पीएम मोदी को मिलने वाले वेतन में 50 हजार रुपए बेसिक सैलरी के अलावा 45 हजार रुपए पार्लियामेंटरी अलाउंस, 3 हजार रुपए खर्चा भत्ता और 2 हजार डेली अलाउंस भी मिलता है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री को ऑफिशियल विदेश यात्राओं के लिए एयर इंडिया का स्पेशल वन प्लेन, बुलेटप्रूफ मर्सिडीज-एस 650 कार और SPG सुरक्षा भी मिलती है।
बता दें कि प्रधानमंत्री से ज्यादा सैलरी देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की होती है। राष्ट्रपति को हर महीने 5 लाख रुपए, जबकि उपराष्ट्रपति को 4 लाख रुपए वेतन मिलता है।