दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज 17 सितंबर को इस्तीफा दे सकते हैं। LG विनय सक्सेना को इस्तीफा देकर नए सीएम के नाम का ऐलान भी करेंगे। इसे लेकर पार्टी में चर्चाएं हो रही हैं।
15 सितंबर को केजरीवाल ने सीएम पद छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा, 'जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे कि केजरीवाल ईमानदार है तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।'
177 दिन जेल में रहने के बाद बाहर आए केजरीवाल एक बार फिर एक्टिव हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव से करीब 5 महीने पहले केजरीवाल का इस्तीफा चर्चा में है, इसे मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।
अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त, 1968 को हरियाणा के हिसार के बारा नाम के एक मोहल्ले में हुआ था। उनके पिता गोविंदराम केजरीवाल इलेक्ट्रिकल इंजीनयर और मां गीता देवी हैं।
केजरीवाल का जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था। इसलिए उनके दादा मंगल चंद ने उनका नाम कृष्णा रखा, जो आगे चलकर अरविंद नाम से जाने गए। उन्हें पेंटिंग और स्केच का काफी शौक था।
केजरीवाल के बचपन का ज्यादातर समय सोनीपत, हिसार और गाजियाबाद में बीता। इन्हीं शहरों से उनकी स्कूलिंग हुई। 1985 में IIT में उनकी 563वीं रैंक आई और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
1989 में इंजीनियरिंग कंप्लीट होने के बाद उन्होंने जमशेदपुर में टाटा कंपनी में पहली नौकरी शुरू की। 3 साल बाद 1992 में नौकरी छोड़ मदर टेरेसा से मिलने कोलकाता गए।
नौकरी के बाद केजरीवाल ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी, रामकृष्ण मिशन, नेहरू युवा केंद्र जैसे समाजसेवी संगठन से जुड़ें। यहीं से उनकी जिंदगी पलट गई। सिस्टम में रहकर बदलाव लाने की ठानी।