Hindi

1 रुपए सैलरी लेने वाली दिल्ली की नई CM हैं करोड़पति, जानें बैंक बैलेंस

Hindi

दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री रहीं आतिशी बनीं नई CM

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री रहीं आतिशी मार्लेना को नया मुख्यमंत्री बनाया है।

Image credits: @OfficeOfAtishi
Hindi

1.41 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं Atishi

दिल्ली की कालकाजी साउथ से चुनाव जीतने वाली आतिशी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 1.41 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Image credits: @OfficeOfAtishi
Hindi

बैंक डिपॉजिट और FD को मिलाकर 1.22 करोड़ रुपए

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने बताया कि उनके पास 30,000 रुपय नगद के अलावा बैंक में जमा रकम और FD को मिलाकर कुल 1.22 करोड़ रुपये हैं।

Image credits: @OfficeOfAtishi
Hindi

आतिशी के पास 5 लाख रुपये की LIC पॉलिसी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी के पास 5 लाख रुपये की LIC की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी भी है। हालांकि, उनके पास अपने नाम न तो मकान है और ना ही किसी तरह की जमीन।

Image credits: @OfficeOfAtishi
Hindi

आतिशी मार्लेना के पास कोई देनदारी नहीं

आतिशी मार्लेना का शेयर बाजार में भी कोई निवेश नहीं है। इसके अलावा उनके पास किसी भी तरह की कोई देनदारी भी नहीं है।

Image credits: @OfficeOfAtishi
Hindi

आतिशी के पति के नाम पर 54 लाख से ज्यादा की FD

वहीं, आतिशी के पति के बैंक खाते में कुल 8 लाख रुपये जमा थे। वहीं, आतिशी के पति के नाम पर 54 लाख रुपये से ज्यादा की FD थी।

Image credits: @OfficeOfAtishi
Hindi

दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल से पढ़ी हैं आतिशी

आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ। आतिशी ने दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रैजुएशन किया।

Image credits: @OfficeOfAtishi
Hindi

कौन हैं आतिशी के माता-पिता

DU से पढ़ाई के बाद आतिशी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री ली। आतिशी के पिता का नाम विजय कुमार और मां का तृप्ता वाही है। उनके पेरेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे।

Image credits: Instagram
Hindi

कभी 1 रुपए महीना सैलरी लेती थीं आतिशी

AAP में जुड़ने से पहले आतिशी आंध्र प्रदेश के एक स्कूल में पढ़ाती थीं। बताया जाता है कि बतौर सलाहकार काम करने के लिए वो दिल्ली सरकार से एक रुपए प्रति माह सैलरी लेती थीं।

Image Credits: social media