Hindi

हंदवाड़ा विधानसभा चुनाव 2024 रिजल्ट, सज्जाद गनी लोन जीते

Hindi

सज्जाद गनी लोन जीते

जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन, NC के चौधरी मोहम्मद रमजान, पीडीपी के गौहर आजाद मीर और BJP के गुलाम मोहम्मद मीर के बीच मुकाबला हुआ। सज्जाद 662 वोट से जीते।

Image credits: adobe stock
Hindi

किसके पास है कितनी संपत्ति

चौधरी मोहम्मद रमजान के पास 12.87 करोड़ रुपए, गौहर आजाद मीर के पास 11.97 लाख रुपए और गुलाम मोहम्मद मीर के पास 1.70 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Image credits: adobe stock
Hindi

हंदवाड़ा में हुआ है उच्च मतदान

हंदवाड़ा में ऐतिहासिक रूप से अधिक मतदान देखा गया है। हाल के चुनावों में लगभग 75% भागीदारी रही। यह क्षेत्र के लोगों के सक्रिय राजनीतिक सहभागिता का संकेत है।

Image credits: adobe stock
Hindi

LoC के पास है हंदवाड़ा

हंदवाड़ा क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास होने से यह सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

Image Credits: adobe stock